Site icon hindi.revoi.in

मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, यूपी में ‘इंडि गठबंधन’ का तूफान आ रहा है, बोले राहुल गांधी

Social Share

कन्नौज, 10 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में इसके साथ ही कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘यह लिखित में ले लें कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।’’

अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी कन्नौज में चुनावी रैली को संबोधित किया। कन्नौज संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

Exit mobile version