Site icon hindi.revoi.in

मिशन 2024: भाजपा का बड़ा फैसला, सीतारमण से लेकर जयशंकर तक उतरेंगे चुनावी मैदान में, देंखे लिस्ट

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई राज्यसभा सांसद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गई बैठक में सभी राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान लिए गए बड़े फैसले में राज्यसभा के सभी सांसद, जो कैबिनेट मंत्री हैं, से कहा गया है कि वे 2024 का चुनाव लड़ने के लिए सीटों को चुनें और लोकसभा से निर्वाचित हों।

निर्मला सीतारमण
डॉ एस जयशंकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
नारायण राणे
सर्बानंद सोनोवाल
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अश्विनी वैष्णव
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मंडाविया
भूपेंद्र यादव
पुरुषोत्तम रूपाला

Exit mobile version