Site icon Revoi.in

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर अगले 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। देश में व्याप्त कोविड19 महामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चेतावनी जारी करते हुए सचेत किया है कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है। हम भी इसका शिकार हो सकते हैं। अगले 100 से 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी, यह कोरोना नियमों के पालन करने और वैक्सिनेशन पर निर्भर करेगा।

पीएम मोदी भी लगातार करते रहे हैं सचेत

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों को लगातार सचेत करते रहे हैं। उन्होंने संक्रमण से ज्यादा प्रभावित केरल, महाराष्ट्र व तमिलनाडु सहित छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में कहा कि कोविड-19 को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी है। कोरोना के मामलों में नीदरलैंड में 300 प्रतिशत और अफ्रीका में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

तीसरी लहर न आए, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए

पीएम मोदी ने इन राज्यों को संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए विशेष उपाय करने की सलाह दी। उन्होंने  कहा कि जांच, निगरानी, उपचार व वैक्सिनेशन के जरिए ही इस संक्रमण से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘तीसरी लहर के बारे में बार-बार बात होती है। हमारी जनसंख्या इसका शिकार हो सकती है। लेकिन तीसरी लहर नहीं आए, ये भी संभव है। यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है। कोरोना नियमों का पालन करते रहें।’

भारत में अब भी 4.24 लाख एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में कोविड-19 के 38,079 नए मामले सामने आए, वहीं 560 संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान 43,916 मरीज स्वस्थ हुए। हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी हो गई है। फिर भी देश में शुक्रवार तक 4,24,025 मरीजों का इलाज चल रहा था।