दुबई, 23 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर के दौरान शांत व संयमित आचरण के लिए ‘कैप्टन कूल’ के नाम से लोकप्रिय महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) की मेंटर के रूप में मौजूदगी टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कितना प्रभाव छोड़ेगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल इसका सर्वाधिक सकारात्मक पहलू यही है कि पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत है।
पूर्व कप्तान का कमरा टीम के हर सदस्य के लिए खुला है
पूरे ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत
टीम प्रबंधन के नजदीकी सूत्र ने बताया, ’हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं और धोनी की उपस्थिति ने पूरे ड्रेसिंग रूम को शांत रूप में देखा है। उनका कमरा स्पष्ट रूप से खिलाड़ियों के लिए आरामदायक जोन है, जहां आप हमेशा उनसे युवाओं के सवालों के जवाब के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं। यानी इस बार भी विश्व कप में उतरते वक्त 2007 वाला ही माहौल है।’
A bit of shooting fun with the boys to make your day brighter 😍
Team India in the #BillionCheersJersey is a vibe! #ShowYourGame @mpl_sport pic.twitter.com/8MnycPSKer
— BCCI (@BCCI) October 22, 2021
धोनी की अगुआई में भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर जीता था 2007 विश्व कप
गौरतलब है कि यह धोनी ही थे, जिनकी अगुआई में भारत ने वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था और फाइनल में पाकिस्तान को ही हराया था। अब इस बार पहले ही मैच में दोनों टीमों का सामना होने जा रहा है। फर्क यही है कि धोनी इस बार मेंटर के रूप में टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं।
सूत्र ने कहा, ‘इस टीम के पास देश के कुछ सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन बड़े मैच का अनुभव कुछ ऐसा है, जो केवल समय के साथ आ सकता है और मौजूदा टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या व मोहम्मद शमी को छोड़ दें तो ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही हैं। इन युवाओं को टीम में उस बड़े भाई की जरूरत है, जो जरूरत के वक्त उन्हें शांत माहौल प्रदान करे और धोनी में वे सारे गुण हैं।’