Site icon hindi.revoi.in

महबूबा मुफ्ती का भाजपा पर देश तोड़ने का आरोप, बोलीं –  ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

Social Share

सांबा, 22 मार्च। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़े प्रहार करते हुए कहा है कि वह हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच नफरत पैदा कर देश तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने साथ ही कांग्रेस की यह कहते हुए तारीफ की कि उसने भले ही ढेरों गलत काम किए,लेकिन हिन्दुओं और मुसलमानों को संभाल कर रखा।

हम यहां चैन और आराम से रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती

महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को सांबा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने जम्मू-कश्मीर में बहुत खून खराबा देखा है। हम चाहते हैं कि यह हमेशा के लिए बंद होना चाहिए। हम यहां चैन और आराम से रहना चाहते हैं, लेकिन ये (बीजेपी) ऐसा नहीं चाहते हैं।’

बीजेपी चाहती है कि पाकिस्तान के साथ हमारी जंग हमेशा चलती रहे

भाजपा पर आरोप लगाते हुए महबूबा ने कहा, ‘ये चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारी जंग हमेशा चलती रहे। हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम होता रहे। जिन्ना-जिन्ना करते रहें। अब तो जिन्ना को छोड़के अब ये बाबर को याद करते हैं, औरंजेब को याद करते हैं। अरे, औरंगजेब आज से पांच सौ साल पहले था। बाबर आज से आठ सौ साल पहले था। हमारे साथ उसका क्या लेना देना? आप उसको क्यों याद करते हो? क्या आपके पास लोगों को देने के लिए सड़कें नहीं हैं? पानी नहीं है? बिजली नहीं है? हम पूरे मुल्क को बिजली देते हैं, लेकिन हमारे यहां खेतों में पानी चलाने के लिए बिजली नहीं होती।’

कांग्रेस ने भले ही 50 काम गलत किए, लेकिन इस मुल्क को संभाल कर रखा

महबूबा मुफ्ती ने लोगों से कहा, ‘आज कोई इलेक्शन का वक्त नहीं है, मैं आपसे कोई वोट मांगने नहीं आई हूं। मैं आपसे ये कहने आई हूं कि कांग्रेस ने भले ही 50 काम गलत किए होंगे। मगर उन्होंने इस मुल्क को संभाल कर रखा। हिन्दू-मुसलमानों को संभाल कर रखा। मुल्क को टूटने नहीं दिया। लेकिन ये लोग (बीजेपी) मुल्क को तोड़ना चाहते हैं।’

जिन्ना ने एक पाकिस्तान बनाया, लेकिन ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

पूर्व सीएम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘एक पाकिस्तान जिन्ना ने बनाया, लेकिन ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। हिन्दू -मुसलमान दलित -राजपूत, दलित-ब्राह्मण करना चाहते हैं। आज ये मुसलमान बच्चियों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं। कल कहेंगे कि आपको सिर्फ भगवा रंग ही पहनना है।’

Exit mobile version