Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : मैक्सवेल-डुप्लेसी के प्रयास निरर्थक, MSD ब्रिगेड ने हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी को दी मात

Social Share

बेंगलुरु, 17 अप्रैल। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार की रात रनों की बारिश देखने को मिली। लेकिन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस हाई स्कोरिंग मैच में अंतिम मुस्कान चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हिस्से आई, जिसने रोमांचक संघर्ष के पश्चात मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रनों से शिकस्त देते हुए स्वयं को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

कॉनवे व शिवम के तूफानी पचासे, सीएसके का मौजूदा सत्र में दूसरा सर्वोच्च स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ओपनर डेवोन कॉनवे (83 रन, 45 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व शिवम दुबे (52 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के तूफानी प्रहारों से छह विकेट पर 226 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में किसी टीम का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर था (अब तक का सर्वोच्च स्कोर 4-228 है, जो केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था)।

जवाबी काररवाई में आरसीबी की टीम ग्लेन मैक्सवेल (76 रन, 36 गेंद, आठ छक्के, तीन चौके) और कप्तान फाफ डुप्लेसी  (62 रन, 33 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) ने असाधारण प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 216 रनों तक पहुंच सकी। आरसीबी को लक्ष्य के पहले रोकने में तुषार देशपांडे (3-45) व मथीषा पथिराना (2-42) ने अहम भूमिका निभाई।

तीसरी जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा

सीएसके की पांच मैचों में यह तीसरी जीत थी और अब उसके लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स के बराबर छह अंक हो गए हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह लखनऊ के पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं आरसीबी पांच मैचों में तीसरी हार के बाद चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

डुप्लेसी और मैक्सवेल के बीच 126 रनों की साझेदारी

मैच की बात करें तो कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की शुरुआत खराब रही, जब विराट कोहली को पहले ही ओवर में आकाश सिंह ने बोल्ड मार दिया तो महिपाल लोमरोर खाता दूसरे ओवर में चलते बने (2-15)। लेकिन डुप्लेसी और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी से टीम की वापसी कराई। हालांकि ये दोनों 18 रनों के भीतर लौटे। उसके बाद शहबाज (12), दिनेश कार्तिक (28) व सुयस प्रभुदेसाई (19) की कोशिशें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में असफल रहीं।

स्कोर कार्ड

इससे पहले सीएसके ने भी तीसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (3) को गंवा दिया था। लेकिन डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (37 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 74 रनों की साझेदारी कर दी। फिर कॉनवे व शिवम दुबे के 80 रनों का भागीदारी हो गई और 16वें ओवर में ही टीम का स्कोर 170 तक जा पहुंची था। अंत में अंबाती रायुडु (174), मोईन अली (नाबाद 19) व रवींद्र जडेजा (10 रन) ने दल को 226 रनों तक पहुंचाया।

मंगलवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version