Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : मुंडका मेट्रो स्टेशन के निकट तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कम से कम 27 लोगों की मौत

Social Share

नई दिल्ली, 14 मई। दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने देर रात बताया कि बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो गया है। रेस्क्यू करने के लिए हमने 100 कर्मचारियों की एक टीम लगाई है। अभी फायर डिपार्टमेंट की टीम बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर सर्च अभियान चला रही है।’

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

उधर बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि मौके पर करीब 30 दमकल गाड़ियों के साथ एनडीआरएफ टीम को बचाव अभियान में लगाया गया। इसी क्रम में लगभग 50-60 लोगों को बचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर पुलिस बल तैनात की गई है। अंतिम समाचार मिलने तक मौके पर कई लोग फंसे थे, जिन्हें निकलने का प्रयास जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी। दिल्ली अग्निशमन के अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग इमारत से कूद पड़े। बिल्डिंग में फंसे हुए नौ घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।’ साथ ही उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता

प्रधानमंत्री ने आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Exit mobile version