बारामती, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का आज पूर्वाह्न अपने गृहनगर में एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे अजित पवार का प्राइवेट चार्टर्ड विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया। हादसे में जूनियर पवार सहित प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
पवार सहित प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय अजित पवार स्थानीय चुनावों से पहले सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे। पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर पूर्वाह्न लगभग 8.45 बजे लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान लैंडिंग स्ट्रिप छोड़कर बगल मौजूद इलाके में गिर गया। लैंडिंग करते वक्त ही विमान अनियंत्रित हो गया।
चश्मदीदों ने बताया कि लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान लड़खड़ाया और पलभर में हादसे का शिकार हो गया। क्रैश होने के बाद करीब पांच धमाके हुए और विमान आग का गोला बन गया। हादसे के बाद प्लेन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
Indian media reporting the crash of a business jet this morning has claimed the life of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar and 4 others. The aircraft was attempting a second approach to Baramati Airport when it crashed. https://t.co/0RKiD9sZVU pic.twitter.com/1kcoWgc3I1
— Flightradar24 (@flightradar24) January 28, 2026
दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे से भटक गया विमान – DGCA
यह फ्लाइट एक प्राइवेट Learjet 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) थी, जिसे VSR ऑपरेट कर रहा था। DGCA के अनुसार विमान दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे से भटक गया, उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह से जल कर खत्म हो गया। DGCA ने कहा कि अजित पवार, उनके साथ दो लोग और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्य प्लेन में सवार थे। मृतकों में अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO), एक पर्सनल अटेंडेंट, पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर शामिल हैं।
पवार का शव बारामती अस्पताल ले जाया गया, परिवार दिल्ली से रवाना
हादसे के बाद अजित पवार सहित सभी मृतकों के शव बारामती अस्पताल ले जाए गए। एनसीपी नेता के रोते-बिलखते समर्थकों का देखते ही देखते जमावड़ा लग गया। वहीं NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का परिवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार तत्काल दिल्ली से बारामती (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो गए।

