Site icon Revoi.in

CUIT-UG के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई गई, परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 26 मार्च। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUIT-UG) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा मंगलवार रात 11 बजे तक थी। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

31 मार्च, रात 9.50 तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं आवेदन

जगदीश कुमार ने कहा, ‘अभ्यर्थियों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की समय सीमा 31 मार्च, 2024 को रात 9.50 बजे तक बढ़ा दी गई है।’ हालांकि परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी।

इस बार एक हाइब्रिड परीक्षा प्रारूप की रूपरेखा तैयार की गई है

उल्लेखनीय है कि देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 2022 में मानकीकृत परीक्षा शुरू की गई थी। परंपरा से अलग हटते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए एक हाइब्रिड परीक्षा प्रारूप की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा और पेन-एंड-पेपर मोड दोनों शामिल हैं।

अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उच्च पंजीकरण वाले विषयों में ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) का उपयोग करके पेन-एंड-पेपर प्रारूप अपनाया जाएगा जबकि अन्य कंप्यूटर-आधारित रहेंगे। पिछले चक्र में, सीयूईटी-स्नातक के लिए लगभग 14.9 लाख पंजीकरण दर्ज किए गए थे, जो उच्च शिक्षा परिदृश्य में इसके महत्व को दर्शाता है।

यूजीसी का कहना है कि प्रवेश परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी और लोकसभा चुनाव की तारीखों की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान से होगी। मतों की गिनती चार जून को होगी।

जगदीश कुमार ने बताया, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जैसा पहले घोषित किया था, उसी के अनुसार 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी का आयोजन करेगी। इस अवधि में दो तारीखें 20 और 25 मई चुनाव की तारीखों के साथ पड़ेंगी।