Site icon Revoi.in

अयोध्या में राम मंदिर का बनना नियति ने कर दिया था तय : लालकृष्ण आडवाणी

Social Share

नई दिल्ली, 12 जनवरी। राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी शीर्ष हस्तियों में एक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आगामी अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलें जारी हैं। इसी बीच आडवाणी ने एक पत्रिका में लिखे अपने स्तम्भ में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, यह नियति ने पहले ही तय कर लिया था।

यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा

भाजपा को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले अग्रणी नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी ने मासिक पत्रिका ‘राष्‍ट्रधर्म’ में लिखे अपने स्तम्भ में कहा कि नियति ने तय कर लिया था कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, तब वे हमारे भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, ‘मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’

‘रथयात्रा शुरू होते ही मुझे अनुभव हो गया था कि मैं तो मात्र एक सारथी था

उम्र के 96 वर्ष पार कर चुके वयोवृद्ध नेता आडवाणी ने कहा, ‘रथयात्रा शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही मुझे इसका अनुभव हो गया था कि मैं तो मात्र एक सारथी था। रथयात्रा का प्रमुख संदेशवाहक स्‍वयं रथ ही था और पूजा के योग्‍य इसलिए था क्‍योंकि वह श्रीराम मंदिर के निर्माण के पवित्र उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए उनके जन्‍मस्‍थान अयोध्‍या जा रहा था।’

‘प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही जन-जन की दबी हुई अभिलाषा भी पूर्ण हो जाएगी

आडवाणी ने आगे लिखा, ‘रथयात्रा के समय ऐसे कई अनुभव हुए, जिन्‍होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया। सुदूर गांव के अनजान ग्रामीण रथ देखकर भाव-विभोर होकर मेरे पास आते। वे प्रणाम करते। राम का जयकारा करते। यह इस बात का संदेश था कि पूरे देश में राम मंदिर का स्‍वप्‍न देखने वाले बहुतेरे हैं। वे अपनी आस्‍था को जबरन छि‍पाकर जी रहे थे। 22 जनवरी, 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही उन ग्रामीणों की दबी हुई अभिलाषा भी पूर्ण हो जाएगी।’

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी

इस बीच विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के अनुसार आडवाणी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। एक सूत्र ने पत्रिका में आडवाणी के लेख का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने इस क्षण को लाने, भव्य राम लला मंदिर बनाने और अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।’ सूत्र ने यह भी बताया कि आडवाणी के लेख के साथ पत्रिका के विशेष संस्करण की एक प्रति उन सभी लोगों के साथ साझा की जाएगी, जो अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।