Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : LSG के खिलाफ बम्पर जीत से KKR शीर्ष पर, नरेन की तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों का धमाल

Social Share

लखनऊ, 5 मई। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे कैरेबियाई हरफनमौला सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतक (81 रन, 39 गेंद, सात छक्के, छह चौके) के बाद गेंदबाजों ने ऐसा धमाल मचाया कि दो बार के पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के अहम मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 98 रनों से रौंद कर रख दिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) को पछाड़ते हुए तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

इकाना स्टेडियम में पहली बार किसी टीम ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

दरअसल, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी का दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि केकेआर की टीम इकाना स्टेडियम में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। यहीं नहीं वरन उसने एलएसजी पर अपनी श्रेष्ठता भी कायम रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गत 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में इन दोनों टीमों की पहली मुलाकात में फिल साल्ट के तूफान के बीच केकेआर ने एलएसजी को आठ विकेट से पस्त किया था।

दुरुह लक्ष्य के सामने 137 रनों पर बिखर गई मेजबान टीम

त्रिनिडाड और टोबैगो के 35 वर्षीय धुरंधर नरेन के बल्ले से निकली मौजूदा सत्र की चौथी 50+ की तूफानी पारी और फिल साल्ट (32 रन, 14 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व अंगकृष रघुवंशी (32 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ उनकी दो अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से केकेआर छह विकेट पर 235 रनों का दुरुह स्कोर खड़ा कर ले गया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते वक्त एलएसजी के बल्लेबाजों को शुरू से ही तेजी बरतनी पड़ी। लेकिन मेजबानों को बड़े शॉट लगाने में परेशानी हुई और टीम 16.1 ओवरों में 137 रनों पर बिखर गई।

राहुल-स्टोइनिस के बीच 50 रनों की भागीदारी के बाद लाइन लग गई

दूसरे ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ अर्शिन कुलकर्णी (9) के लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल (25 रन, 21 गेंद, तीन चौके) व मार्कस स्टोइनिस (36 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने 33 गेंदों पर 50 रन जोड़े तो एकबारगी लगा कि मेजबान दल मुकाबला लड़ाने को तैयार है। लेकिन आठवें ओवर में 70 के योग पर हर्षित राणा (3-24) ने राहुल को क्या लौटाया कि ‘तूं चल मैं आता हूं’ की कहानी शुरू हो गई।

राहुल के लौटने के साथ 10 ओवरों में गिर गए अंतिम 9 विकेट

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता कि हर्षित, वरुण चक्रवर्ती (3-30), आंद्रे रसेल (2-17) व सुनील नरेन (1-22) के सामने 10 ओवरों में अंतिम नौ बल्लेबाज निकल गए। इस दौरान सिर्फ 11वां ओवर खाली गया, अन्यथा आठवें से लेकर 17वें ओवर तक हर ओवर में एक विकेट गिरा जबकि सिर्फ तीन अन्य बल्लेबाज – निकोलस पूरन (10), आयुष बदोनी (15) व एस्टन टर्नर (16) दहाई में पहुंच सके।

नरेन की फिल साल्ट व रघुवंशी संग दो तेज अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व विस्फोटक सलामी जोड़ीदारों – फिल साल्ट व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुनील नरेन ने, जिन्हें शुरुआत में ही दो जीवनदान मिले, महज 26 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी भागीदारी कर दी। नवीन-उल-हक (3-49) ने फिल साल्ट को विकेट के पीछे राहुल से कैच कराया तो नरेन और रघुवंशी के बीच सिर्फ 46 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

रवि बिश्नोई ने 12वें ओवर में 140 के योग पर नरेन की पारी पर विराम लगाया और आंद्रे रसेल (12 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) और रिंकू सिंह (16 रन, 11 गेंद, दो चौके) को हक ने ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन, 15 गेंद, तीन चौके) व रमनदीप सिंह (नाबाद 25 रन, छह गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए दल को ऐसा स्कोर दे दिया, जिसके दवाब में मेजबान टीम धंस गई।

केकेआर ने बेहतर नेट रन रेट से RR को दूसरे स्थान पर धकेला

केकेआर के अब 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के समान 16 अंक हैं। लेकिन अय्यर की टीम बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि संजू सैमसन की टीम ने अभी केकेआर से एक कम यानी 10 मैच खेले हैं। वहीं एलएसजी की टीम 11 मैचों में पांचवीं हार के बाद 12 अंकों के साथ शीर्ष चार से बाहर होकर पांचवें स्थान पर फिसल गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (11 मैचों में 12 अंक) व सनराइजर्स हैदराबाद (10 मैचों में 12 अंक) बेहतर नेट रन रेट के सहारे क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version