Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर

Social Share

कुआलालंपुर, 10 जनवरी। मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को भारतीय शटलरों की निराशाजनजक शुरुआत रही, जब विश्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत, पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल और युवा शटलर आकर्षि कश्यप को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के लिए सिर्फ गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी ही जीत दर्ज कर सकी।

साइना की चीन की हान यूई के खिलाफ संघर्षपूर्ण पराजय

वर्ष 2022 में खराब फॉर्म और चोटों से जूझने वालीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीन की हान यूई ने इस 12.50 लाख डॉलर ईनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में 21-12, 17-21, 21-12 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 30वें क्रम पर खिसक चुकीं 32 वर्षीया साइना ने एक्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर तीन पर 43 मिनट तक खिंचे इस मैच का पहला गेम गंवाने के बाद संघर्षपूर्ण वापसी की और मुकाबले को तीसरे गेम में पहुंचाया। लेकिन विश्व नंबर 11 हान यूई ने निर्णायक गेम में चेंज ओवर के बाद साइना को कोई मौका नहीं दिया।

महिला एकल के एक अन्य मैच में विश्व रैंकिंग में 32वें क्रम की खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को चीनी ताइपे की वेन चि सू के खिलाफ 26 मिनट में 10-21, 8-21 से परास्त हुईं।

श्रीकांत जापानी केंटा निशिमोटो से सीधे गेमों में हारे

उधर दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 29 वर्षीय श्रीकांत को जापान के गैर वरीय केंटा निशिमोटो ने सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से हराया। कोर्ट नंबर एक पर 42 मिनट तक चले राउंड 32 के इस मैच के पहले गेम में विश्व नंबर 13 श्रीकांत ने निशिमोटो को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 17वें क्रम का जापानी खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा। दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12-12 से बराबर था, लेकिन उसके बाद निशिमोटो ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। निशिमोटो की श्रीकांत से सात मुलाकातों में यह दूसरी जीत रही।

गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली की टीम अंतिम 16 में

भारत के हिस्से दिन की इकलौती जीत गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली के हिस्से आई। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने येउंग एनगा टिंग और येउंग पुइ लैम की हांगकांग की जोड़ी को 21-14 21-19 से हराकर पूर्व क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गंरागा और विष्णुवर्धन गौड पंजाला की भारतीय जोड़ी कोरियाई कांग मिन ह्युक व सेओ सेयुंग जी के हाथों 34 मिनट में 21-10, 21-18 से परास्त हुई।

सिंधु, लक्ष्य व प्रणय बुधवार को कोर्ट पर उतरेंगे

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को अपने पहले मैच में स्पेनिश स्टार कैरोलिन मारिन से भिड़ेंगी जबकि लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी कोर्ट में उतरेगी।

Exit mobile version