हुएल्वा (स्पेन), 17 दिसंबर। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिश्रित अनुभूतियों वाला रहा। इस क्रम में पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत और युवा लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में आपसी मुलाकात तय करने के साथ देश के लिए एक रजत सहित दो पदक पक्के कर दिए। लेकिन महिला एकल में गत चैंपियन पीवी सिंधु का खिताब बचाओ अभियान क्वार्टर फाइनल में पराजय का साथ समाप्त हो गया। देर शाम पुरुष एकल में भारत के तीसरे स्पर्धी एच.एस. प्रणय को भी हार का सामना करना पड़ा।
श्रीकांत ने डच स्पर्धी को सिर्फ 26 मिनट में धराशाई किया
विश्व रैंकिंग में 14वें क्रम के शटलर श्रीकांत ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के दूसरे मैच
लक्ष्य ने चीनी खिलाड़ी को तीन गेमों में मात दी
दूसरी तरफ 20 वर्षीय लक्ष्य ने चीनी खिलाड़ी झाओ जुन पेंग के खिलाफ कोर्ट नंबर दो तीन गेमों के संघर्ष में 21-15, 15-21, 22-22 से जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों की यह पहली मुलाकात एक घंटा सात मिनट तक खिंची। विश्व नंंबर 19 लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से जीत लिया तो 42वें क्रम के झाओ ने दूसरा गेम जीत कर स्कोर बराबर कर दिया। फिलहाल जबर्दस्त संघर्ष के बीच तीसरे गेम में बाजी लक्ष्य के हाथ लगी।
Just thrilling! Lakshya Sen 🇮🇳 turns the match around and is through to an all-Indian semifinal against Kidambi Srikanth.
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB#BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/IlrdMV09w2
— BWF (@bwfmedia) December 17, 2021
पुरुष एकल में भारत के एक रजत सहित दो पदक पक्के
दिलचस्प यह है कि श्रीकांत और लक्ष्य, दोनों का ही विश्व चैंपियनशिप में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 28 वर्षीय श्रीकांत तो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में छह खिताब जीत चुके हैं, लेेकिन विश्व चैंपियनशिप में वह अब तक क्वार्टर फाइनल (2017) से आगे नहीं बढ़ सके थे। दूसरी तरफ लक्ष्य का प्रदर्शन तो और भी उल्लेखनीय है, जिनका करिअर भी अभी बहुत छोटा है और वह सेमीफाइनल तक जा पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में दोनों की आपसी मुलाकात तय होने के साथ ही देश के लिए एक रजत सहित दो पदक पक्के हो गए। वैसे भारतीय खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अब तक 10 पदक जीत चुके हैं।
Srikanth & Lakshya joined the elite list 🔥@srikidambi became the only 3rd 🇮🇳 MS shuttler while @lakshya_sen joins as the 4th and youngest Male shuttler to add a medal to his name at the #WorldChampionships 😎⚡#BWFWorldChampionships2021#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/jVVaLspTUZ
— BAI Media (@BAI_Media) December 17, 2021
प्रणय सिंगापुर के लो केन येव के हाथों सीधे गेमों में परास्त
लेकिन 32वीं रैकिंग के एच.एस. प्रणय हमवतन श्रीकांत और लक्ष्य की राह नहीं पकड़ सके और उन्हें सिंगापुर के लो केन येव के हाथों 43 मिनट में 14-21, 12-21 से पराजय झेलनी
प्रणय के विपरीत पहले ही दौर में दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सेन को चौंकाने वाले सिंगापुरी खिलाड़ी लो केन येव की अब सेमीफाइनल में तीसरे वरीय डेनमार्क के ही आंद्रेस एंटोन्सेन से मुलाकात होगी।
विश्व नंबर एक ताइ जू यिंग ने सिंधु को फिर नहीं टिकने दिया
उधर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक ताइवानी स्टार ताइ जू यिंग ने आशंकाओं के अनुरूप एक बार फिर 26 वर्षीया हैदराबादी स्टार पीवी सिंधु को टिकने नहीं दिया और 42 मिनट में 21-17, 21-13 से मात दी।
Tai Tzu Ying and Pusarla V. Sindhu open Day 6 in Huelva with a highly anticipated quarterfinals match-up.#BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/N9N7IPY8ug
— BWF (@bwfmedia) December 17, 2021
कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के पहले मैच में छठी सीड सिंधु ने पहले गेम के मध्यांतर के वक्त 6-11 से पिछड़ने के बाद संघर्षपूर्ण वापसी की, लेकिन सर्वोच्च वरीय जू यिंग ने तेज हाथ दिखाते हुए अंतिम चार अंक जीत लिए। दूसरे गेम में मध्यांतर तक जू यिंग ने 11-8 की बढ़त के बाद मुकाबले पर पूर्ण वर्चस्व बना लिया।
जू यिंग से 20वीं मुलाकात में सिंधु की15वीं पराजय
इन दोनों खिलाड़ियों की यह 20वीं मुलाकात थी, जिनमें सिंधु को 15वीं बार पराजय का सामना करना पड़ा। इस क्रम में जू यिंग ने सिंधु के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल की। इसके पूर्व 31 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जहां भारतीय खिलाड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था जबकि जू यिंग फाइनल में चीनी स्टार चेन यू फेई से हार गई थीं।