Site icon hindi.revoi.in

ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल! पूछताछ से पहले कहा- नोटिस वापस ले एजेंसी

Social Share

नई दि्ली, 2 नवंबर। दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए आज गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया है। ईडी के सवालों का जवाब देने से पहले केजरीवाल ने कहा कि पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर नोटिस भेजा गया है। इसे इसलिए भी भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार नहीं कर सकूं। नोटिस को तुरंत वापस लिया जाए।

हालांकि, आज वह ईडी के सामने पेश नहीं होने वाले हैं। इसकी वजह ये है कि मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान के लिए रवाना होने वाले हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज दोपहर रोड शो करने वाले हैं। कुछ देर में केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए रवाना होंगे। ऐसे में वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं जाने वाले हैं।

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में बंद हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी के अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार किया। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी का शिकंजा धीरे-धीरे आप के कई नेताओं पर कसता जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ही दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

Exit mobile version