Site icon hindi.revoi.in

ईडी के समन को केजरीवाल ने सेशन कोर्ट में दी चुनौती, अदालत ने 16 मार्च को पेश होने का दिया था आदेश

Social Share

नई दिल्ली, 14 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सत्र न्यायालय का रुख किया। इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की थीं।
सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को बताया था “अवैध”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में अब तक ईडी की ओर से जारी आठ समन को नजरअंदाज कर चुके हैं। ईडी ने केजरीवाल को 16 मार्च को अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए नया समन जारी किया है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का अनुपालन नहीं करने के लिए ईडी ने दूसरी शिकायत के साथ 7 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था।
हाल ही में सीएम केजरीवाल ईडी द्वारा उन्हें भेजे गए समन को “अवैध” बताया था। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विपक्षी दलों को खत्म करने और सरकारें गिराने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था, ” उन्होंने मुझे इतने नोटिस भेजे हैं जैसे कि मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं।” दिल्ली सीएम ने कहा था कि भाजपा उनकी पार्टी को कुचलना चाहती है क्योंकि वह सबसे तेजी से बढ़ती पार्टी है जो पूरे देश में उन्हें चुनौती देने में सक्षम है।

Exit mobile version