Site icon hindi.revoi.in

JDS नेता एचडी रेवन्ना को SIT ने लिया हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Social Share

बेंगलुरु, 4 मई। कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे व कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है। जेडीएस नेता से एक पीड़ित महिला के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही है।

वहीं, कोर्ट ने उनकी ओर से दाखिल की गई अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है। जन प्रतिनिधि अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की बेंच ने यह याचिका खारिज कर दी। अब इस मामले पर अगली सुनवाई छह मई को होगी।

उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार मैसुरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। वो महिला भी यौन शोषण की शिकार है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने हासन सांसद व एचडी रेवन्ना के पुत्र प्रज्वल रेवन्ना के खास सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था। अब एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस भेजने जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर एचजी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया है।

कर्नाटक अश्लील वीडियो केस : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जारी हो सकती है ब्लू कॉर्नर नोटिस, CBI ने इंटरपोल से मांगी मदद

इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी की थी। वहीं एसआईटी ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराई जाए। इस सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद प्रज्वल 27 अप्रैल को विदेश भाग गए थे।

Exit mobile version