Site icon Revoi.in

जयंत सिन्हा भी नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 2 मार्च। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जयंत सिन्हा ने भी आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की अपनी मंशा जाहिर कर दी है। जयंत ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

बताया जा रहा है कि भाजपा कई नए नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है और कुछ अन्य मौजूदा सांसदों ने भी पार्टी से कहा है कि वे अन्य संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। इससे पहले दिन में भाजपा के पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था कि उन्होंने पार्टी से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने के लिए कहा है ताकि वह अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

जलवायु परिवर्तन की समस्या से निबटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जयंत

पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत ने कहा कि वह अपना पूरा ध्यान भारत तथा पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निबटने पर केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व ने कई अवसर दिए। सभी का हृदय से आभार। जय हिन्द।”

गंभीर ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी

इससे पहले, भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी बड़ा एलान करते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हृदय से धन्यवाद देता हूं।’