Site icon Revoi.in

जम्मू : यूपी से आए हिन्दू-मुस्लिम कारीगर दशहरा के लिए तैयार कर रहे पुतले

Social Share
जम्मू, 8 अक्टूबर (पीटीआई)। जम्मू में 24 अक्टूबर के दशहरा के मौके पर रावण और उसके भाईयों के पुतले दहन करने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन्हें तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश से कई कारीगर जम्मू आए हैं। इनमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के कारीगर हैं। ये कारीगर करीब चार दशकों से इस काम में लगे हुए हैं। एक कारीगर ने कहा“मैं गीता भवन में 38 सालों से रावण के पुतले बना रहा हूं।”