Site icon hindi.revoi.in

जलगांव ट्रेन दुर्घटना: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे हादसे की जांच

Social Share

जलगांव, 23 जनवरी। जलगांव ट्रेन दुर्घटना स्थल में पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद होने के साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है। मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से उतरे कुछ यात्री बुधवार शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पास की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।

 विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है।’’ ‘सेंट्रल सर्किल’ के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। ‘सेंट्रल सर्किल’ के सीआरएस मनोज अरोड़ा ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। 

रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे दुर्घटना की जांच 

जलगांव ट्रेन दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेंट्रल सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस हादसे की जांच करेंगे। वे उन उन परिस्थितियों की जांच करेंगे, जिनके कारण बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कर्नाटक एक्सप्रेस द्वारा पटरियों पर खड़े 13 यात्रियों की मौत हो गई।

सेंट्रल सर्कल के सीआरएस, मनोज अरोड़ा ने बताया कि वे गुरुवार सुबह पचोरा के पास परधाडे और माहेजी रेलवे स्टेशनों के बीच दुर्घटनास्थल पर पहुंचेंगे। हादसे की जांच के लिए प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं, मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि सीआरएस दुर्घटना में शामिल ट्रेनों के चालक दल के सदस्यों से भी बात करेंगे।

Exit mobile version