Site icon hindi.revoi.in

जगदीश उइके दिल्ली में गिरफ्तार, विमानों में बम धमाके की अफवाह फैलाकर मचाया था हड़कंप

Social Share

नागपुर, 31 अक्टूबर। पिछले दिनों देशभर की विमान कम्पनियों को ईमेल भेजकर विमानों में बम धमाके होने की अफवाह फैलाने वाला मोरगांव अर्जुनी, गोंदिया निवासी जगदीश श्रीराम उइके अंततः पुलिस के हाथ लग गया। नागपुर पुलिस की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ भी की जा रही है।

गौरतलब है कि लगातार धमकी भरे ईमेल आने से न सिर्फ नागपुर पुलिस बल्कि देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थीं। सभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को अधिक सतर्क रहने को कहा गया था। साथ ही बाहरी सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।

गोंदिया निवासी उइके को दिल्ली से पकड़कर लाई नागपुर पुलिस

अब 35 वर्षीय शातिर जगदीश की गिरफ्तारी से अन्य एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है। धमकी भरे ईमेल की जांच एटीएस, आईबी सहित अन्य खुफिया एजेंसी कर रही थीं। नागपुर पुलिस ने भी कमर कस ली। तकनीकी जांच की मदद से आरोपित जगदीश का पता लगाया, लेकिन वह पहले ही अपने घर से भाग निकला था।

परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दिल्ली में है, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था, जिससे लोकेशन मिलने में भी दिक्कत हो रही थी। तुरंत ही एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया गया। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया।

आरोपित को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आला अधिकारियों की निगरानी में जगदीश से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। हर बार वह एक नई कहानी पुलिस को बता रहा है। इसीलिए शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत मांगी जाएगी। रिमांड कस्टडी में पुलिस उससे सच उगलवाने की कोशिश करेगी। जानकारी मिली है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर सकते हैं।

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है उइके

जगदीश को वर्ष 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब से उसके दिलो-दिमाग में सनक सवार है। दिलचस्प यह है कि वह पहले आतंकवाद पर एक किताब भी लिख चुका है। जगदीश ने विगत 21 अक्टूबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे सुरक्षा बल के डीजी, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गृह सचिव सहित दर्जनभर अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल भेजा था, जिसमें उसने दिवाली के पूर्व 25 से 30 अक्टूबर के बीच देशभर में 30 से ज्यादा बम धमाके होने का उल्लेख किया था।

उइके ने साथ ही यह भी लिखा था, ‘इसकी टूलकिट मेरे पास है। जैश ए मोहम्मद नामक आतंकी संगठन द्वारा ये विस्फोट किए जाएंगे। आतंकियों के निशाने पर 6 एयरपोर्ट है।’ उसने साथ ही विस्तारा, स्पाइस जेट, इंडिगो, एयर इंडिया सहित 31 विमान कम्पनियों के प्लेन हाईजैक होने का उल्लेख किया था। ईमेल में सीक्रेट कोड जैसे शब्दों का उल्लेख किया गया था। जिसके बीच-बीच में एयरपोर्ट, मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी लिखा हुआ था। ये ईमेल मोबाइल के जरिए किया गया था।

Exit mobile version