नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। 200 करोड़ के ठगी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा। पटियाला हाउस कोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस दोपहर 2 बजे पेश होंगी। पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन को मिली जमानत का ईडी विरोध भी कर सकती है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम जमानत दे दी थी।
- जैकलीन फर्नांडिस की जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई
उल्लेखनीय है कि सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस सह आरोपी हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने 17 अगस्त को एक चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन को आरोपी बनाया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी।
हालांकि उस दौरान जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से अतंरिम जमानत दे दी गई थी। लेकिन इस केस को लेकर रेगुलर जमानत याचिका पर 22 अक्टूबर सुनावाई होनी है। खबरों के मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने बताया है कि शनिवार को हम दिल्ली की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे। फिलहाल केस जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर आखिरी डिबेट के लिए सूचीबद्ध है। बता दें कि पिछले 1 साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
- सुकेश से शादी करना चाहती थीं जैकलीन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर जैकलीन फर्नांडिस से कई बार पूछताछ कर चुका है। ईडी की इस जांच और सुनवाई में जैकलीन फर्नांडिस ने पूरा सहयोग दिया है। ईडी की पड़ताल के दौरान जैकलीन ने एक बार बताया था कि वह सुकेश को अपने सपनों का राजकुमार मानती थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस महाठग से संग शादी के सपने सजा रही थीं। अब शनिवार को कोर्ट में पेश होने वालीं जैकलीन फर्नांडिस को जमानत मिलती है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा।