Site icon hindi.revoi.in

मनी लॉन्ड्रिंग केस : सुकेश से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे तक पूछताछ

Social Share

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से बुधवार की पूछताछ पूरी हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैकलीन के साथ आज की पूछताछ लगभग आठ घंटे तक चली। उन्हें इस मामले में दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

अभिनेत्री से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयार किए थे 100 सवाल

अभिनेत्री से पूछताछ से पहले ही दिल्ली पुलिस ने 100 सवाल तैयार किए थे, जिनका जवाब उन्हें कथित 200 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में देने के लिए कहा गया। ज्यादातर सवाल उनके सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़े रिश्ते को लेकर थे। वह पूर्वाह्न 11 बजे ही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दफ्तर पहुंच गई थी। इससे पहले भी जैकलीन को दो बार समन भेजा गया था, लेकिन वह दोनों बार 29 अगस्त और 12 सितंबर को पेश नहीं हुई थी।

सुकेश से मिलाने में पिंकी की अहम भूमिका

जैकलीन से हुई पूछताछ के बारे में जानकारी देते हुए विशेष सीपी रवींद्र यादव ने कहा कि,पूछताछ में कुछ चीजें रह गई हैं, जिसके लिए उन्हें फिर से बुलाएंगे। पिंकी को भी फिर से बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर चर्चा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। टीम ने मामले में लंबी पूछताछ की है।

रवींद्र यादव ने यह भी बताया कि इस दौरान मकोका मामले में उनसे पूछताछ की गई। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे, किस तरह उनका इस्तेमाल किया, सभी बातें पूछी गईं। उन्होंने कहा कि जितनी भी एक्ट्रेस हैं, उनसे सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है।

अब नोरा फतेही को भी बुलाया गया

रवींद्र यादव ने बताया, ‘एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी गुरुवार को बुलाया गया है। चूंकि पिंकी ईरानी यहां हैं, इसलिए हम दोनों से कल पूछताछ करना चाहते हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें स्पष्ट करने की आवश्यकता है। इस मामले में नोरा और जैकलीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका की नागरिक फर्नांडिस तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं। अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी थीं। ईरानी ने ही फर्नांडिस का चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था। इस मामले में ईडी ने पहले कहा था कि फर्नांडिस के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जिसमें उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने की बात को कबूल किया था।

Exit mobile version