सना, 24 अगस्त। इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एक बार फिर बड़ा हमला किया है। रविवार तड़के इजराइली एयरफोर्स ने ये हमला किया। हूती विद्रोहियों की ओर से इजराइल पर क्लस्टर बम दागे जाने के दो दिन बाद यह हमला हुआ है। हूतियों के अल-मसीरा चैनल ने सना में इजराइल के हमलों की सूचना दी है। इससे पहले 17 अगस्त को इजराइल ने सना पर हमला था और यमन के उर्जा ढांचे को निशाना बनाया था।
इजराइल बोला – हूती विद्रोहियों के मिसाइल व ड्रोन हमलों का जवाब
इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने भी एक्स पर पोस्ट कर यमन की राजधानी सना में हमला करने की जानकारी दी है। इजराइली सेना ने कहा है कि उसने हूती विद्रोहियों के मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में यमन में हूतियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने सना में उन ठिकानों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल हूती विद्रोही कर रहे थे। इन ठिकानों में वह सैन्य क्षेत्र शामिल है, जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, कई पॉवर प्लांट और फ्यूल स्टोर करने वाली एक जगह भी शामिल है। इजराइलीसेना ने यह भी कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही नागरिक ढांचों का इस्तेमाल अपनी ‘आतंकी’ गतिविधियों के लिए कर रहे हैं।
हूती विद्रोहियों ने बीते 22 माह में कई बार मिसाइल और ड्रोन दागे हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बीते 22 माह में कई बार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। हूतियों ने लाल सागर में भी इजराइल के जहाजों को निशाना बनाया है। हूती विद्रोहियों ने गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध में फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हमले किए हैं। शुक्रवार रात को यमन से इजराइल पर क्लस्टर बम वाली मिसाइल दागी गई थी।
2023 से चल रही तनातनी
इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हूती विद्रोही 2023 से लगातार उनके देश पर रॉकेट और मिसाइल दाग रहे हैं। यह पहली बार है, जब इजराइल पर यमन से क्लस्टर बम दागा गया है। अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से इजराइल के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जवाबी काररवाई की गई है।

