Site icon hindi.revoi.in

ईशान किशन का पराक्रमी दोहरा शतक, टीम इंडिया ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश क्लीन स्वीप से वंचित

Social Share

चट्टोग्राम, 10 दिसम्बर। वैसे तो शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया शनिवार को यहां चौधरी जहूर चौधरी स्टेडियम में औपचारिकता पूरी करने के लिए तीसरा व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी थी। लेकिन झारखंड के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के पराक्रमी दोहरे शतक (210 रन, 131 गेंद, 10 छक्के, 24 चौके) से इस मुकाबले को यादगार बनाकर रख दिया, जिसमें कीर्तिमानों की झड़ी देखने को मिली।

सिक्के की उछाल गंवाने वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन, जो वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, और 1214 दिनों बाद शतक का सूखा खत्म करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (113 रन, 91 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) के प्रहारों से आठ विकेट पर 409 रनों पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवरों में 184 रनों पर बिखरने के साथ ही 227 रनों की बड़ी शिकस्त खा बैठी।

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बीच लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

रनों के लिहाज से भारत की तीसरी बड़ी जीत

रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत 257 रनों से है, जो बरमूडा के खिलाफ साल 2007 में मिली थी। इसके साथ ही मेजबान क्लीन स्वीप से भी वंचित रह गए और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। वहीं सात वर्षों में यह दूसरा मौका था, जब बांग्लादेश में भारत को कोई सीरीज गंवानी पड़ी।

भारत ने छठी बार 400 का आंकड़ा पार किया

भारतीय पारी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशान किशन ने न सिर्फ कीर्तिमानी दोहरा शतक लगाया वरन 44वें एक दिनी शतक से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने वाले विराट कोहली के साथ पहले विकेट पर उनकी रिकॉर्ड 290 रनों की साझेदारी का नतीजा था कि भारत अपने एक दिनी इतिहास में छठी बार चार सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

बांग्लादेशी पारी में एक भी पचासा नहीं लगा

असंभव लक्ष्य के सामने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में आ गए और टीम की ओर से एक भी पचासा देखने को नहीं मिली। शार्दुल ठाकुर (3-30), अक्षर पटेल (2-22) व उमरान मलिक (2-43) सहित सभी छह मेहमान गेंदबाजों को सफलता मिली, जिनके सामने शकीब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन (50 गेंद, चार चौके) बनाए। पिछले दो मैचों में बांग्लादेश के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने मेहदी हसन मिराज (3) भी नहीं चल सके।

स्कोर कार्ड

अब दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला टेस्ट 14 दिसम्बर से यहीं शूरू होगा जबकि मीरपुर 22 दिसम्बर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

Exit mobile version