तेहरान,1 नवम्बर। इजराइल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटी ईरानी सेना का एक खतरनाक बयान सामने आया है। इसे लेकर इजराइली सेना भी सतर्क हो गई है। ईरानी सेना ने स्पष्ट तौर पर इजराइल पर बहुत जल्द पलटवार की धमकी दी है।
सोशल मीडिया प्लेटऱफॉर्म X पर ईरानी मिलिट्री के इस धमकी भरे पोस्ट से एक दिन पहले ही इजराइल के खिलाफ उसकी युद्ध की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों और फाइटर जेटों का रिहर्सल करते दिख रही है। आज ईरानी मिलिट्री ने फिर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे पूरे मध्य-पूर्व में तहलका मच गया है। ईरानी सेना ने एक्स पर शेयर इस पोस्ट में कहा है कि “तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे”। हालांकि ईरान ने अपने इस पोस्ट में किसी देश का नाम नहीं लिया है, लेकिन उसके इस धमकी भरे अंदाज और पूर्व के पोस्ट से साफ है कि यह संदेश इजराइल के लिए ही लिखा गया है।
נתראה מאוד בקרוב.#OpTruePromise3
— Iran Military (@IRIran_Military) October 31, 2024
गौरतलब है कि ईरानी सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में इजराइल के तेल अवीव पर 1 अक्टूबर को 180 मिसाइलों से एक साथ हमला किया था। हालांकि इजराइल ने दावा किया था कि इस दौरान उसका कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कहा था कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके लिए ईरान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बाद में इजराइली सेना ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 फाइटर जेटों से एक साथ बड़ा हमला किया।
ईरान ने कहा – ‘ये हमारी सत्य प्रतिज्ञा है’
ईरान ने अपने इस पोस्ट के नीचे यह भी लिखा है कि यह हमारी सत्य प्रतिज्ञा है। यानी तुमको बहुत जल्द देखेंगे। इधर ईरान की धमकियों के बाद इजराइल में सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने इजराइली हमले को लेकर कहा था कि यह न तो बहुत बड़ा हमला था और न ही बहुत छोटा। ईरान सरकार के अनुसार इजराइल के इस हमले में चार ईरानी सैनिकों की मौत हो गई थी।