Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : अजेय भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को भी 12-0 से धराशायी किया  

Social Share

हांगझू, 2 अकटूबर। एशियाई खेलों में अपने चौथे स्वर्ण पदक के लिए प्रयासरत भारतीय हॉकी टीम ने यहां हांगझू में अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखते हुए सोमवार को बांग्लादेश को भी 12-0 से धोकर रख दिया और लगातार पांचवीं जीत के सहारे पूल ए में शीर्षस्थ रहते हुए सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।

कप्तान हरमनप्रीत और मनदीप ने जमाई हैट्रिक

गांगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में भारत की बड़ी जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह व  मनदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई और गोलों की हैट्रिक जमाई। मध्यांतर तक 6-0 की अग्रता ले चुकी विजेता टीम ने दूसरे और चौथे क्वार्टर में चार-चार गोल ठोके जबकि पहले व तीसरे क्वार्टर में दो-दो गोल किए।

हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह (18वां, 24वां और 46वां मिनट) के अलावा अभिषेक (41वां और 57वां मिनट) ने दो गोल किए जबकि अमित रोहिदास (28वां मिनट), ललित उपाध्याय (23वां मिनट), गुरजंत सिंह (56वां मिनट) और नीलाकांता शर्मा (47वां मिनट) की स्टिक से एक-एक गोल निकला।

पूल चरण के 5 मैचों में भारत ने ठोके 58 गोल

पूल चरण में भारतीयों वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने पांच मैचों में 58 गोल दागे और सिर्फ पांच गोल गंवाए। पूर्व के मैचों में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0, सिंगापुर को 16-1, जापान को 4-2 और पाकिस्तान को 10-2 से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ तो यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।

गत चैम्पियन जापान ने पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया

इस बीच पूल ए के अंतिम मैच में गत चैम्पियन जापान ने पाकिस्तान पर 3-2 की जीत से दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के कारण पाकिस्तान को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

सेमीफाइनल में कोरिया से बुधवार को होगी टक्कर

भारत की अब चार अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल में पूल बी पर दूसरे नंबर पर रहे रिपब्लिक ऑफ कोरिया से मुकाबला होगा। वहीं पूल बी में शीर्षस्थ रहे मेजबान चीन की की टीम दूसरे सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी।

Exit mobile version