Site icon Revoi.in

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी : अजेय भारत ने प्रभावशाली जीत से पाकिस्तान को बाहर किया

Social Share

चेन्नई, 9 अगस्त। भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट की राउंड रॉबिन लीग में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हराकर छह टीमों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया।

सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश पा चुके भारत को राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष स्थान

सेमीफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुके भारत ने मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच के चारों क्वार्टर में एक-एक गोल किए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर अपने दो गोल किए। जुगराज सिंह ने भी 36वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा। हरमनप्रीत को ‘हीरो ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि विवेक सागर प्रसाद मैच के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।

भारत की सेमीफाइनल में जापान से होगी टक्कर

पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा। भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा। पाकिस्तान और चीन की टीमें राउंड रॉबिन लीग में क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर रहने के कारण बाहर हुईं।

भारत की बात करें तो उसने पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा से सर्वाधिक 13 अंक बटोरे। मेजबानों ने अन्य मैचों में चीन को 7-2, मलेशिया को 5-0 और कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी थी जबकि जापान से उसकी मुलाकात 1-1 बराबरी पर छूटी थी।