नई दिल्ली, 22 अगस्त। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला मामले में मुख्य आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई के एक दोस्त को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि संदिग्ध को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
एक सूत्र ने कहा, ‘’उसे हिरासत में लिया गया है। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेशभाई का दोस्त है। उसने राजेशभाई के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे।‘’ दिल्ली पुलिस को आरोपी राजेशभाई की पांच दिन की हिरासत मिल गई है जिससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस उसके बयानों की पुष्टि कर रही है और बड़ी साजिश की संभावना की जांच कर रही है।
सूत्र ने आगे कहा, ‘’हमें पूरी साज़िश का पर्दाफ़ाश करना है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।‘’ बताया जा रहा है कि राजेशभाई एक पशु प्रेमी हैं और आठवीं फेल हैं। सूत्रों ने कहा, ‘’ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक कुत्ता प्रेमी है जो कुत्तों पर हाल के फैसले और दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों से नाराज एवं परेशान था।‘’

