Site icon Revoi.in

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला केस : तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से फिर पूछताछ शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी गुरुवार को एक बार फिर तिहाड़ जेल पहुंचे हैं, जहां दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी है। गत सात मार्च को भी सिसोदिया से ईडी ने तिहाड़ में छह घंटे की लंबी पूछताछ की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को हुई पूछताछ में सिसोदिया से आबकारी मंत्री के तौर पर लिए नीतिगत निर्णयों से जुड़े सवाल किए गए थे। आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबाआई ने गत 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं।

बीआरएस नेता कविता 11 मार्च को ईडी के सामने होंगी पेश

इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने कहा है कि वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए नौ मार्च की बजाय 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होंगी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कविता ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, ‘मैं 11 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।’ कविता बुधवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं हैं।

ईडी ने 9 मार्च को पेश होने के लिए भेजा था समन

इससे पहले दिन में अधिकारियों बताया था कि बीआरएस नेता 44 वर्षीया कविता को नौ मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिल्लई के रूप में ईडी ने सोमवार को इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी की थी।

अधिकारियों के मुताबिक एजेंसी कविता को पिल्लई के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी। पिल्लई ईडी की हिरासत में है और एजेंसी ने पहले कहा था कि पिल्लई ने बताया है कि वह कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब गिरोह ‘दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व’ करता है।