हांगझू (चीन), 11 सितम्बर। प्रारंभिक लीग सहित कुल चार मैचों में अपराजेय भारत का यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला टूटा और उसे गुरुवार को खेले गए सुपर 4 के दूसरे मैच में मेजबान चीन के हाथों 1-4 की पराजय झेलनी पड़ी।
Full-Time Result – Women’s Asia Cup 2025
🇮🇳 India 1 – 4 China 🇨🇳
A dominant display from Team China secures a 4–1 victory over India in Hangzhou. China’s attacking flair and disciplined defense proved decisive, while India showed determination throughout the contest. 🏑🔥 pic.twitter.com/19iQCEXjW7
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 11, 2025
कोरिया व गत चैम्पियन जापान 1-1 बराबर
गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में भारतीय महिलाओं ने दूसरे क्वार्टर तक चीन को कड़ी टक्कर दी और सिर्फ 0-1 की लीड खा रखी थी। लेकिन मध्यांतर बाद भारत के एक के मुकाबले तीन गोल कर चीन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले कोरिया व गत चैम्पियन जापान का मुकाबला 1-1 बराबरी पर छूटा।
Full-Time Result – Women’s Asia Cup 2025
🇯🇵 Japan 1 – 1 Korea 🇰🇷
A tightly contested match in Hangzhou ends all square as Japan and Korea share the spoils. Both sides showed resilience, strong defenses, and flashes of brilliance, setting the stage for an exciting tournament pic.twitter.com/g23bahB75w
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 11, 2025
लगातार दूसरी जीत से मेजबान चीन फाइनल में
चीन ने बुधवार को गत चैम्पियन जापान को 2-0 से मात दी थी। वहीं भारत ने सुपर 4 के पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हराया था। कुल मिलाकर देखें तो लगातार दूसरी जीत से छह अंक लेकर चीन का फाइनल का टिकट पक्का हो चुका है जबकि दूसरे स्थान के लिए भारत, जापान व कोरिया के बीच कश्मकश होगी। भारत के तीन अंक हैं जबकि जापान व कोरिया ने एक-एक अंक बटोरा है।
अब एक दिन के अवकाश के बाद भारत का जापान और चीन का कोरिया से मुकाबला होगा, जहां फाइनल की दूसरी टीम की तस्वीर साफ होगी। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितम्बर को फाइनल खेलेंगी। एशिया कप के विजेता को 2026 महिला विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा, जो बेल्जियम और नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में होना है।
🌟 Player of the Match 🌟
🏑 ZOU Meirong – #18
🇨🇳 Team China
Zou Meirong delivered a commanding performance, earning the Player of the Match award in China’s 4–1 victory over India at the Women’s Asia Cup 2025 – Hangzhou. Her skill, pic.twitter.com/9GHWXUjqhR— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 11, 2025
मुमतात खान ने भारत का इकलौता गोल किया
मुकाबले की बात करें तो चीन ने चौथे ही मिनट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जोउ मेइरोंग के गोल से अग्रता हासिल कर ली थी। इसके बाद भारतीयों ने शुरुआती तीस मिनटों में तीन शॉर्ट कॉर्नर जाया किए। मध्यांतर बाद तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में चेन यांग ने चीन की बढ़त दुगुनी कर दी। हालांकि 38वें मिनट में मुमताज खान ने भारत की ओर से एक गोल उतारा।
Fought with heart, played with spirit. 💙
We take the lessons and will come back stronger. 💪#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/YUDqjbbikq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 11, 2025
वहीं चीन ने तीसरे क्वार्टर में एक पेनाल्टी कॉर्नर गंवाया। लेकिन अंतिम क्वार्टर में तान जिनझुआंग ने 49वें मिनट में चीन को मिला दूसरा शॉर्ट कॉर्नर भुनाया तो खेल समाप्ति से चार मिनट पूर्व जोउ मेइरोंग ने अपना दूसरा व टीम का चौथा गोल कर दिया।
इसके पूर्व खेले गये पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को 6-2 से हराया तो सिंगापुर ने चीन ताइपे पर 3-1 से जीत हासिल की।

