Site icon hindi.revoi.in

एफआईएच प्रो लीग : भारत की शानदार वापसी, पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-3 से शिकस्त दी

Social Share

भुवनेश्वर, 28 अक्टूबर। भारत ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ एफआईएच प्रो लीग 2022-23 के पहले मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड को 4-3 से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए।

एफआईएच प्रो लीग के चौथे सीजन में नौ देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड शामिल हैं। भारतीय टीम अब रविवार, 30 अक्टूबर को अगले मैच में स्पेन से भिड़ेगी। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में उतरी टीम चार नवम्बर को न्यूजीलैंड और फिर छह नवम्बर को स्पेन से दुबारा खेलेगी।

तीसरे क्वार्टर में 1-3 से पिछड़ गई थी मेजबान टीम

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में आधे समय तक 1-1 की बराबरी के बाद भारतीय टीम तीसरे क्वार्टर में 1-3 से पिछड़ गई थी। फिलहाल उसके बाद मेजबानों ने निर्णायक जोर लगाया और अंतिम 19 मिनट में तीन गोल कर जीत हासिल कर ली। हालांकि भारत को पूरे मैच में नौ पेनाल्टी कॉर्नर खाने पड़े और उसके खिलाड़ी सिर्फ एक शॉर्ट कॉर्नर अर्जित कर सके।

मनदीप सिंह ने अंतिम क्वार्टर में 2 गोल कर सुनिश्चित की जीत

भारत के लिए मनदीप सिंह ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल (51वां व 56वां मिनट) कर जीत सुनिश्चित की। इसके पूर्व मनदीप मोर ने 13वें मिनट में भारत को अग्रता दिलाई थी जबकि हरनमनप्रीत सिंह ने 41वें मिनट तीसरा गोल किया था। न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन ने दो (22वां व 35वां मिनट) गोल किए जबकि जैक स्मिथ ने 34वें मिनट में एक गोल किया। मनदीप सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

इस बीच भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने टीम की जीत पर खुशी जताते हुए कहा, ‘प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिए पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और हमें अगले महीने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं। ये सभी मैच विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है, लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं और नई चीजें आजमाना चाहते हैं। हम इन मैचों के लिए तैयार हैं।’

Exit mobile version