Site icon hindi.revoi.in

महिला ACT हॉकी : भारत की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 3-2 से दी शिकस्त

Social Share

राजगीर (बिहार), 12 नवम्बर। गत चैम्पियन भारत ने यहां जारी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत की और मंगलवार को खेले गए दिन के अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया को संघर्ष के बाद 3-2 से शिकस्त दी।

मेजबानों ने आधे समय तक ले रखी थी 2-0 की बढ़त

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए राउंड रॉबिन लीग मैच में सभी छह शॉर्ट कॉर्नर गंवाने वालीं भारतीय महिलाओं ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरा मिनट) और दीपिका (20वां मिनट) के गोल की मदद से 2-0 की अग्रता ले ली थी।

दीपिका ने अंतिम क्षणों में पेनाल्टी स्ट्रोक से किया निर्णायक गोल

लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वां मिनट, पेनाल्टी कॉर्नर) और कप्तान युनबी चियोन (38वां मिनट, पेनाल्टी स्ट्रोक) के जरिए 2-2 से बराबरी हासिल की। पहले दिन मलेशिया को 4-0 से हराने वाले मेजबानों के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीपिका ने 57वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल कर जीत सुनिश्चित की।

थाईलैंड-जापान 1-1 बराबर, चीन ने मलेशिया पर ठोके 5 गोल

इसके पूर्व खेले गए दिन के पहले मैच में थाईलैंड व जापान  ने 1-1 की बराबरी के चलते अंक बांटा जबकि जबकि मौजूदा ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

अंक तालिका में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर

दो राउंड के मैचों के बाद चीन व भारत के छह-छह अंक हैं, लेकिन पहले दिन थाईलैंड को 15-0 से रौंदने वाला चीन बेहतर गोल औसत के सहारे शीर्ष पर है। जापान दो बराबरी से दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कोरिया व थाईलैंड की टीमें एक बराबरी व एक हार के चलते एक-एक अंक जुटा सकी हैं। मलेशिया दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।

भारत की गुरुवार को थाईलैंड से टक्कर होगी

टूर्नामेंट में बुधवार को पहला विश्राम दिवस है जबकि गुरुवार को मेजबान टीम थाईलैंड से भिड़ेगी। उस दिन के अन्य दो मैचों में कोरिया की मलेशिया और जापान की चीन से मुलाकात होगी।

Exit mobile version