Site icon Revoi.in

विशाखापत्तनम् वनडे : भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

Social Share

विशाखापत्तनम, 19 मार्च। भारत को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडिमयम में रविवार को खेले गए दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा, जब दिग्गजों से सजी रोहित शर्मा एंड कम्पनी 26 ओवरों में सिर्फ 117 रनों पर बिखर गई, जो उसका चौथा न्यूनतम स्कोर था। इसके बाद कंगारुओं ने 39 ओवरों के शेष रहते बिना क्षति 121 रन बना लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की यह सबसे बड़ी है। हालांकि दस विकेट से तो उसे पहले भी पराजय झेलनी पड़ी है, लेकिन 234 गेंदों (39 ओवर) के शेष रहते पहली बार किसी टीम ने भारत को शिकस्त दी है। इसके पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में हैमिल्टन में 212 गेंदों के शेष रहते भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक दिनी क्रिकेट इतिहास में बची गेंदों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। वर्ष 2004 में उसने 253 गेंदों के रहते अमेरिका को नौ विकेट से हराया था जबकि 2013 में वेस्टइंडीज को 244 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से मात दी थी।

स्टार्क के सामने 49 रनों पर भारत की आधी टीम लौट चुकी थी

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिशेल स्टार्क (5-53) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने 10वें 49 पर ही आधी टीम लौट चुकी थी। विराट कोहली (31 रन, 35 गेंद, चार चौके) रहे उनके अलावा अक्षर पटेल (नाबाद 29 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौका), रवींद्र जडेजा (16 रन, 39 गेंद, एक चौका) व कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 15 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके।

भारत के चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। इनमें सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। उधर स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने 23 पर तीन और नेथन एलिस ने 13 पर दो विकेट लिए।

ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने 66 गेंदों पर की 121 रनों की अटूट साझेदारी

कमजोर लक्ष्य के सामने ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन, 30 गेंद, 10 चौके) व मिशेल मार्श (नाबाद 66 रन, 36 गेंद, छह छक्के, छह चौके) ने बेखौफ बल्लेबाजी के बीच 66 गेंदों पर अटूट 121 रनों की साझेदारी से मेहमानों की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

दो दिन पूर्व मुंबई में पहला मैच पांच विकेट से जीतने वाला भारत अब 22 मार्च को चेन्नई में तीसरे व निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।