Site icon hindi.revoi.in

जूनियर एशिया कप हॉकी : खिताबी हैट्रिक पूरी कर स्वदेश लौटी भारतीय टीम, अब विश्व कप पर निगाहें

Social Share

बेंगलुरु, 5 दिसम्बर। जूनियर एशिया कप 2024 में कुछ कड़े मुकाबलों का सामना करने के बावजूद बीती रात खिताबी हैट्रिक पूरी करने के बाद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को स्वदेश लौट आई और अब ये सितारे अगले वर्ष घरेलू मैदान पर होने वाले पुरुष विश्व कप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को मस्कट के ओमान में रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराया। इससे पहले टीम ने मुख्य कोच पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीता था।

उप कप्तान रोहित ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए बेहद गर्व का क्षण है और अब हम चेन्नई में होने वाले जूनियर विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शानदार जीत में प्रत्येक खिलाड़ी ने योगदान दिया और हमारा सामूहिक प्रयास बेहद प्रेरणादायक रहा है। कठिन मुकाबलों, खासकर जापान और पाकिस्तान के खिलाफ, ने हमारी क्षमता की परीक्षा ली, लेकिन हम एकाग्र रहे और अपनी रणनीति को अंजाम दिया।’

कप्तान आमिर अली ने भी टीम के दृढ़ संकल्प की सराहना की

कप्तान आमिर अली ने भी टीम के दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जूनियर एशिया कप में हमारा सफर असाधारण रहा। हर मैच ने अपनी चुनौतियां पेश कीं लेकिन हमारी टीम को दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का फल मिला। हमारे फारवर्ड खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया, लगातार विरोधी डिफेंस को ध्वस्त किया और गोल करने के अवसर बनाए। पांचवीं बार यह खिताब जीतना हमारी उत्कृष्टता की खोज और हमारे अविश्वसनीय प्रशंसकों के समर्थन का प्रमाण है।’

Exit mobile version