Site icon Revoi.in

चिराग-सात्विक की भारतीय जोड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार जीता स्विस ओपन वर्ल्ड टूर खिताब

Social Share

बासेल (स्विट्जरलैंड), 26 मार्च। सात्विकसाइराज रैकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में इतिहास रचा और पहली बार स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब अपने नाम कर लिया।

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर सीरीज में पांचवें खिताब पर अधिकार

सेंट जैकबशाल स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर दूसरी सीड लेकर उतरे सात्विकसाइराज और चिराग ने चीन के रेन जियांग यू और तान कियांग को हराकर वर्ष 2023 का पहला और करिअर का पांचवां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीता राष्ट्रमंडल खेल 2022 के चैंपियन सात्विक-चिराग ने 54 मिनट तक खिंचे रोमांचक खिताबी मुकाबले में चीनी युगल को 21-19, 24-22 से मात दी।

विश्व रैंकिंग में छठे क्रम पर काबिज चिराग व सात्विक की जोड़ी फाइनल मुकाबले में शुरु से ही शानदार लय में थी। हालांकि चीनी चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय जोड़ी को जबर्दस्त टक्कर दी। लेकिन सात्विक-चिराग की शानदार जोड़ी ने नाजुक क्षणों में अपनी लय बनाए रखी और आखिरकार खिताब जीतकर ही दम लिया।

भारतीय जोड़ी ने पिछले वर्ष जीते थे तीन खिताब

भारतीय जोड़ी ने पिछले वर्ष तीन खिताब जीते, जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक के अलावा इंडिया ओपन व फ्रेंच ओपन खिताब शामिल रहे। इसके अलावा दोनों ने विश्व चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। वे 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन भी जीत चुके हैं।

हालांकि सात्विक हालिया समय में चोट से भी परेशान रहे हैं और उन्हें फरवरी में आयोजित एशियाई मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ा था। हाल ही में आयोजित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सात्विक-चिराग को पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब स्विस ओपन खिताब को जीतकर उन्होंने शानदार वापसी की है।