Site icon hindi.revoi.in

FIH हॉकी प्रो लीग – भारतीय पुरुष व महिला टीमों को लगातार दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

Social Share

एंटवर्प/ लंदन, 15 जून। भारतीय पुरुष व महिला हॉकी टीमों के लिए लगातार दूसरा दिन निराशाजनक रहा, जब उन्हें FIH हॉकी प्रो लीग में रविवार को भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों ने यहां भारतीय समकक्षों को 3-2 से हराया जबकि लंदन में भारतीय महिलाओं को 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा।

लगातार छठी पराजय से सातवें स्थान पर खिसके पुरुष

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भारतीय पुरुष टीम शुरुआती 35 मिनटों में अर्जित 2-0 की लीड बरकरार नहीं रख सकी थी और उसे ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम क्षणों के गोल से 3-2 से ही शिकस्त दी। कुल मिलाकर देखें तो भारत पहले ही टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना से दो-दो बार हार चुका है। इस प्रकार यूरोपीय चरण में यह भारत की लगातार छठी हार थी और अब वह नौ टीमों के पूल में 14 मैचों के बाद पांच जीत व नौ पराजयों के चलते 15 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया है।

अंक तालिका

चोटिल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अनुपस्थिति में हार्दिक सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए संजय और दिलप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया जबकि ब्लेक ग्लोवर्स, टिम ब्रांड व कूपर बर्न्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए गोल किए।

संजय व दिलप्रीत ने भारत के लिए किए गोल

संजय ने तीसरे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 1-0 आगे कर दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तत्काल जवाबी हमला किया और टिम ब्रांड (चौथा मिनट) व ब्लेक गोवर्स (पांचवां मिनट) ने पहले क्वार्टर में ही दल की बढ़त 2-1 कर दी। दूसरे क्वार्टर में कूपर बर्न्स ने 18वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर भुनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 3-1 कर दी। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में एक गोल उतारा। लेकिन इसके बाद भारतीय बराबरी का गोल नहीं कर सकी।

महिला वर्ग में अंतिम मिनट के गोल से भारत 1-2 से हारा

उधर लंदन में सलीमा टेटे की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को अंतिम 30 सेकेंड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार नसीब हुई। इस मैच में भारतीय टीम ने वैष्णवी फाल्के के तीसरे मिनट के गोल से पहले हाफ तक 1-0 की बढ़त बना रखी थी। वहीं तीसरे क्वार्टर में 37वें मिनट में एमी लॉटन ने ऑस्ट्रेलिया को बराबरी दिला दी।

मैच अंतिम क्षणों पर बराबरी पर समाप्ति की ओर बढ़ रहा था और अंतिम 31 सेकेंड बचे थे, तभी ऑस्ट्रेलिया को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर लेक्सी पिकरिंग की हिट भारतीय गोली बिछु देवी नहीं रोक सकी और भारत मैच हार गया।

नौ टीमों के बीच भारतीय महिलाएं सातवें स्थान पर पिछड़ी

इससे पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से पहली मुलाकात में भी भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। नौ टीमों के पूल में भारतीय महिलाएं 10 मैचों में दो जीत, दो बराबरी व छह पराजयों के बीच नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर पिछड़ी हुई हैं।

Exit mobile version