सैंटियागो, 3 दिसम्बर। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 में पूल सी के अपने तीसरे और अंतिम मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही स्पर्धा से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
भारत को पूल सी में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा
दरअसल, दिन के एक अन्य मैच में पूर्व चैम्पियन जर्मनी ने कनाडा को 8-0 से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के बाद जर्मनी ने छह अंकों के साथ चार टीमों के पूल में बेल्जियम (नौ अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। भारत ने पहले मैच में कनाडा पर 12-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे जर्मनी के हाथों 3-4 से पराजय झेलनी पड़ी थी। इस प्रकार भारत तीन अंकों के साथ पूल में तीसरे स्थान पर रहते हुए खिताबी दौड़ से बाहर हो गया।
भारत के लिए अन्नू ने किए दोनों गोल
भारत की ओर से अन्नू ने दो गोल (47वां व 51वां मिनट) किए जबकि नोआ श्रेउर्स ने पांचवें, फ्रांस डी मोट ने 42वें और एस्ट्रिड बोनामी ने 52वें मिनट ने बेल्जियम के लिए एक-एक गोल किया। अन्नू ने तीन मैचों में कुल छह गोल किए और वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स में शामिल हैं।
शुरुआती पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने के बावजूद भारत इसे गोल में तब्दील नहीं कर सका। नोआ श्रेउर्स के पांचवें मिनट मे किए गए मैदानी गोल ने बेल्जियम को शुरुआती बढ़त दिलाई। भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख अपनाया। फिर भी, बेल्जियम की मजबूत रक्षा ने भारत के प्रयासों को विफल कर दिया, जिससे हाफ टाइम तक उनकी 1-0 की बढ़त बरकरार रही।
बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम अंततः फ्रांस डी मोट के 42 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को कुशलतापूर्वक गोल में बदलते हुए बढ़त कर दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने तत्काल आक्रामक शुरुआत की, जिससे मैच का पहला गोल अन्नू ने पेनाल्टी कॉर्नर से किया, जिससे अंतर कम हो गया।
इस सफलता से उत्साहित भारत ने अपने हमले तेज कर दिए। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे अन्नू ने गोल में बदल दिया और स्कोर बराबर हो गया। लेकिन कुछ क्षण बाद बेल्जियम को भी पेनाल्टी स्ट्रोक दिया गया,और एस्ट्रिड बोनामी ने भारतीय गोलकीपर को छकाते हुए अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी।
चैम्पियन नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया पूल ए से अंतिम आठ में
दूसरी तरफ पूल ए से मौजूदा चैम्पियन नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया ने बराबर सात-सात अंकों के बाद क्रमशः पहले दो स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली। पूल बी और पूल डी से नॉकआउट में प्रवेश पाने वाली टीमों का अभी निर्धारण होना है।