Site icon hindi.revoi.in

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

ईटानगर, 16 मार्च। भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला पहाड़ी  इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न नौ बजे जिले के सांगे गांव से इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था। मृतक पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. के रूप में हुई है।

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का पूर्वाह्न करीब 9.15 बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया, जो परिचालन उड़ान पर था। यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। सिंह ने कहा, ‘डिरांग में बांगजलेप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा। उस क्षेत्र में ‘मोबाइल कनेक्टिविटी’ नहीं है और इतना अधिक कोहरा फैला था कि दृश्यता घटकर महज पांच मीटर रह गई थी।

Exit mobile version