Site icon hindi.revoi.in

भारतीय सेना ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नया वीडियो, कहा – ‘जहां से सीजफायर उल्लंघन हुआ, उसे मिट्टी में मिला दिया’

Social Share

नई दिल्ली, 18 मई। भारतीय सेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही गई है। यह काररवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मन पोस्ट को नष्ट कर दिया था।

सेना की पश्चिमी कमान की ओर से X पर जारी एक वीडियो पोस्ट में कहा गया, “प्लान किया, ट्रेनिंग दी और पूरा किया।” उन्होंने आगे कहा, “इंसाफ हुआ।” वीडियो में, एक सुरक्षाकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक सबक था। ऐसा सबक जो उसने दशकों से नहीं सीखा था।

सेना के जवान ने कहा, “इसकी शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई। गुस्सा पिघले हुए लावा की तरह था। मन में बस एक ही विचार था – इस बार, हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। यह बदला लेने का काम नहीं था, यह न्याय था। 9 मई की रात लगभग 9 बजे, भारतीय सेना ने दुश्मन पोस्ट को नष्ट कर दिया जिसने युद्धविराम का उल्लंघन किया था। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं थी; यह पाकिस्तान के लिए एक सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा था।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के, जिसमें 26 निरीह पर्यटकों की जान चली गई थी, जवाब में सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

भारत की काररवाई के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू और कश्मीर में गोलाबारी की। सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमले करने की कोशिश भी की गई। इसके बाद भारत ने एक समन्वित हमला किया और पाकिस्तान में 11 एयरबेस पर रडार सिस्टम, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया। 10 मई को, दोनों देश शत्रुता समाप्त करने के लिए सहमत हुए।

Exit mobile version