पोचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), 14 फरवरी। भारत ने यहां एफआईएच प्रो लीग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर 10-2 की बड़ी जीत से प्रथम चरण का समापन किया। दोनों टीमों की पहली मुलाकात में भी भारत ने इसी अंतर से जीत हासिल की थी।
हरमनप्रीत ने हैट्रिक सहित ठोके 4 गोल
भारत ने रविवार की रात खेले गए मैच में पिछड़ने के बाद वापसी की और आधे समय तक 3-1 की बढ़त ले रखी थी। विजेताओं की ओर से ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ व उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल ठोके। उन्होंने 36वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर से अपना पहला व टीम का चौथा गोल किया। 52वें मिनट में उन्होंने पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाया। इसके बाद अंतिम मिनट में उन्होंने लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर गोल किए।
हरमनप्रीत सिंह के अलावा शिलानंद लाकड़ा ने दो गोल किए जबकि सुरेंद्र कुमार, मनदीप सिंह और शमशेर सिंह ने एक-एक गोल किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेनियल बेल और कॉनर ब्यूचैम्प ने एक-एक गोल किया।
Here's what the 📷 captured as we romped home a famous victory, during our clash against 🇿🇦! #IndiaKaGame pic.twitter.com/EAiCkZH0S6
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 14, 2022
वस्तुतः प्रो लीग के प्रथम चरण में भारत की यह तीसरी जीत थी। पहले मैच में फ्रांस को 5-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 10-2 के अंतर से मात दी थी जबकि 12 फरवरी को फ्रांस ने 5-2 की जीत से भारत से पिछला हिसाब बराबर कर दिया था।
दिन के अन्य मैचों में नीदरलैंड् ने फ्रांस को 5-1 से हरा कर छह मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल की। उध ब्यूनस आयर्स में गत चैंपियन बेल्जियम ने मेजबान अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर 24 घंटे पूर्व मिली हार का हिसाब बराबर कर दिया।
A roaring comeback from our #MenInBlue as we rock 🇿🇦 and add some valuable points to our kitty! 🔥
A quick glance at the points table after our sensational win over the hosts! 🎉#IndiaKaGame pic.twitter.com/E2d03mfaSI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 14, 2022
9 टीमों की अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर
नौ टीमों की अंक तालिका पर गौर करें तो इंग्लैंड (दो मैचों में पूरे छह अंक), नीदलैंड्स (छह मैचों में चार जीत, दो बराबरी से 16 अंक), भारत (चार मैचों में तीन जीत से नौ अंक), बेल्जियम (छह मैचों में तीन जीत, व एक बराबरी से 10 अंक) और अर्जेंटीना (दो मैचों में एक जीत से तीन अंक) शीर्ष पांच स्थानों पर हैं। भारतीय टीम अब स्वदेश लौटकर भुवनेश्वर में दूसरे चरण के मैच स्पेन से 26 और 27 फरवरी को खेलेगी।