हांगझू, 6 अक्टूबर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांगझू एशियाई खेलों में अपने श्रेष्ठ पराक्रम को अंजाम तक पहुंचाया और शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में गत चैम्पियन जापान को 5-1 से हराने के साथ चौथी बार स्वर्ण पदक पर नाम लिखा लिया। मौजूदा एशियाड में भारतीय दल का यह 22वां स्वर्ण और कुल 95वां पदक था। इसके साथ ही भारत ने अगले वर्ष प्रस्तावित पेरिस ओलम्पिक की हॉकी स्पर्धा का टिकट भी हासिल कर लिया।
Qualified for the @Paris2024 Olympic Games!
City of Light, you're beautiful and we are coming for another Gold 🥇 🇮🇳 #RoadToParis#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia #HangzhouAsianGames #EnRouteToParis #IndianTeam #SunehraSafar pic.twitter.com/JoeUeeLfd7
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 6, 2023
गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए स्वर्ण पदक मैच में मध्यांतर तक 1-0 से आगे रहे भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शॉर्ट कॉर्नर पर दो गोल (32वां और 59वां मिनट) किए जबकि मनप्रीत सिंह (25वां मिनट), अमित रोहिदास (36वां मिनट) और अभिषेक (48वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। जापान का इकलौता गोल अंतिम क्वार्टर में सेरेन तनाका (51वें मिनट में) ने किया। इसके पूर्व खेले गए कांस्य पदक के मैच में कोरिया ने चीन को 2-1 से हराया।
INDIAAAAAA!
We are the Champions of Asia 🇮🇳🥇All the best to Japan 🇯🇵 hopefully we meet again in Paris 🇨🇵
📍Hangzhou, China.
📺 Streaming on Sony LIV and Sony Sports Network.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia #HangzhouAsianGames #EnRouteToParis #IndianTeam… pic.twitter.com/rkgThsvs2j— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 6, 2023
भारत ने पिछली बार इंचियोन 2014 में पाक को हराकर जीता था खिताब
FIH रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद भारत ने पिछली बार इंचियोन 2014 में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। एशियाई खेलों के 1958 से अब तक 17 संस्करणों में 13 बार फाइनल खेल चुके भारत ने बैंकॉक 1966 में पहली बार खिताबी सफलता पाई और दूसरे स्वर्ण के लिए उसे 32 वर्षों (बैंकॉक, 1998) तक इंतजार करना पड़ा था। इसके अलावा नौ बार भारतीयों को रजत पदक व तीन बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। अब तक सिर्फ 2006 (दोहा) इकलौता संस्करण रहा, जिसमें सेमीफाइनल से पहले ही भारत को बाहर होना पड़ा था।
पहले क्वार्टर में भारत खाता नहीं खोल सका
मुकाबले की बात करें तो भारत ने सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन कई बार बनाने के बावजूद उसे कामयाब नहीं मिला। दूसरी तरफ जापान की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनाल्टी कॉर्नर गंवाया। लेकिन मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट में जमीनी गोल करते दल का खाता खोल दिया। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति पर भारत की बढ़त 1-0 रही।
Hockey India has announced rewards of Rs 5 lakh each for all the players and Rs 2.5 lakh each for all the support staff of the winning team of the 19th Asian Games Hangzhou 2022.
Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳 👏#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia… pic.twitter.com/jQ1GBOqOrP
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 6, 2023
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दो गोल
तीसरे हाफ में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआत में ही एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। भारत को लगातार तीन बार गोल करने का मौका मिला, लेकिन तीसरे मौके को भुनाते हुए हरमनप्रीत सिंह ने बढ़त की दोगुना दी। वहीं अमित रोहिदास ने 36वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भुनाकर स्कोर 3-0 कर दिया।
चौथे क्वार्टर की शुरुआत अभिषेक के जमीनी गोल से हुई। उधर जापान का इकलौता गोल तनाका ने 51वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर ही किया। आखिर कुछ मिनटों में मनदीप सिंह मांसपेशियों में दर्द के कारण फील्ड से बाहर चले गए। लेकिन खेल समाप्ति से एक मिनट पूर्व हरमनप्रीत ने शॉर्ट कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल भारत की स्वर्णिम जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
महिला टीम शनिवार को जापान से कांस्य पदक मैच खेलेगी
उधर भारतीय महिला टीम शनिवार को कांस्य पदक के लिए जापान से खेलेगी। पिछली बार की उपजेता टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में चीन के हाथों 0-4 से हार गई थी। चीन व कोरिया के बीच स्वर्ण पदक के लिए भिड़ंत होगी।