Site icon Revoi.in

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : भारत ने जीता कांस्य पदक, रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान परास्त

Social Share

ढाका, 22 दिसंबर। तीन बार के चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां रोमांचक संघर्ष में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-3 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया।

मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में जापान बनाम दक्षिण कोरिया खिताबी मुकाबले के पूर्व तीन-तीन बार के विजेताओं के बीच हुई कांस्य पदक की लड़ाई में पूरे समय तक रोमांच देखने को मिला और पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में एक समय अग्रता ले रखी थी। लेकिन भारत ने लगातार तीन गोल कर निर्णायक बढ़त बनाई और अंत में अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।

राउंड रॉबिन लीग में भी पाक पर बीस छूटा था भारत

राउंड रॉबिन लीग में पाकिस्तान को 3-1 से मात देने वाले भारत ने शुरुआती मिनटों में ही तीन शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह के शॉर्ट कॉर्नर गोल से ही बढ़त बना ली। हालांकि उसे जल्द ही बराबरी का गोल देखना पड़ा। आधे समय तक 1-1 की बराबरी के बाद तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में पाकिस्तान ने पेनाल्टी कॉर्नर से अग्रता भी हासिल कर ली, लेकिन सुमित ने भारत को बराबरी दिल दी (2-2)।

चौथे क्वार्टर में 3 गोल देखने को मिले

चौथे क्वार्टर में भी जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमों ने लगातार हमले किए। इस क्रम में पहल भारत ने की, जब सुमित ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दल को अग्रता दिला दी। इसी क्रम में अक्षदीप सिंह ने नेट के कोने में गेंद पुश कर भारत को 4-2 की अग्रता दिला दी। हालांकि खेल समाप्ति से तीन मिनट पूर्व पाकिस्तान ने एक गोल उतारा (3-4)। लेकिन बचे समय में भारतीय रक्षापंक्ति अपना दुर्ग बचाने में सफल रही। मनप्रीत सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

दक्षिण कोरिया ने जीती उपाधि

देर शाम खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया न जापान को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर चैंपियन का श्रेय अर्जित किया। निर्धारित समय तक मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा था।