Site icon hindi.revoi.in

सुल्तान अजलन शाह कप : भारत ने गोलों की बरसात के बीच कनाडा को 14-3 से रौंदा, बेल्जियम से होगी खिताबी टक्कर

Social Share

इपोह, 29 नवम्बर। भारतीय टीम ने रविवार को यहां सुल्तान अजलन शाह स्टेडियम में गोलों की बारिश करते हुए कनाडा को 14-0 से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग में दूसरे स्थान पर रहते हुए 31वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली, जहां रविवार को उसकी बेल्जियम से खिताबी टक्कर होगी।

जुगराज सिंह ने ठोके सर्वाधिक चार गोल

लीग चरण में भारत को भारत को सिर्फ बेल्जियम से शिकस्त खानी पड़ी थी, लेकिन पिछले मैच में न्यूजीलैंड पर 3-2 की शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत थे और कनाडा के खिलाफ मैच में उसका असर भी दिखा। जुगराज सिंह ने जहां सबसे ज्यादा चार गोल ठोके तो अमित रोहिदास, राजिंदर सिंह व अभिषेक ने दो-दो किए। कप्तान संजय, नीलकांत शर्मा, दिलप्रीत सिंह और सेल्वम कार्ति की स्टिक से भी एक-एक गोल निकला। कनाडा के लिए कप्तान मैथ्यू सरमेंटो, ब्रेंडन गुरालियुक व ज्योतस्वरूप सिद्धू ने एक-एक गोल किया।

आधे समय तक भारत की बढ़त 7-1 पहुंच चुकी थी

मध्यांतर तक 7-1 की बढ़त ले चुके भारतीय दल के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है उसने 15 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए, जिनमें छह पर गोल दागे गए वहीं मैच के दौरान मिल दोनों पेनाल्टी स्ट्रोक पर भी गोल हुए। उधर कनाडा ने छह पेनाल्टी कॉर्नर में चार बेकार किए और दो पेनाल्टी स्ट्रोक में एक को भुनाया।

न्यूजीलैंड पर 5-1 की जीत से बेल्जियम शीर्षस्थ

दिन के अन्य मैचों में अग्रणी बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 5-1 से शिकस्त दी तो कोरिया ने मेजबान मलेशिया को 4-3 से हरा पहली जीत हासिल की। अंक तालिका में बेल्जियम ने चार जीत व एक बराबरी से सर्वाधिक 13 अंक बटोरे तो भारत चार जीत व एक हार से 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। न्यूजीलैंड (सात अंक),मलेशिया (चार अंक), कनाडा (चार अंक) व कोरिया (तीन अंक) क्रमशः तीसरे से स्थान पर रहे।

पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने किए 4 गोल

भारत बनाम कनाडा मैच की बात करें तो नीलकांत शर्मा ने मैच की शुरुआत चौथे मिनट में गोल दागकर की और सीनियर टीम में पदार्पण करने के बाद अच्छे फॉर्म में चल रहे राजिंदर सिंह ने 10वें मिनट में गोल कर दिया। कनाडा ने शुरुआती गोल का जवाब पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल से दिया। 11वें मिनट में ब्रेंडन गुरालियुक ने यह गोल किया। अगले कुछ मिनटों में जुगराज सिंह और अमित रोहिदास ने क्रमश: 12वें और 15वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त पहले क्वार्टर की समाप्ति पर 4-1 कर दी।

सीनियरों को विश्राम तो युवा खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम के सीनियर स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, इसलिए बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर थी और उन्होंने कनाडा के डिफेंस को दबाव में रखकर अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे क्वार्टर में राजिंदर ने 24वें मिनट में, दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट में और जुगराज ने 26वें मिनट में गोल कर दिए।

जुगराज ने तीसरे क्वार्टर में पूरी की हैट्रिक

कनाडा ने तीसरे क्वार्टर के दौरान अपने आक्रमण में थोड़ा बदलाव किया, जिससे 35वें मिनट में उन्हें पेनाल्टी स्ट्रोक मिला। मैथ्यू सरमेंटो ने इसे पोस्ट में डालकर स्कोर 7-2 कर दिया। इस बीच जुगराज ने इसी क्वार्टर में 39वें मिनट में गोल करके हैट्रिक  बनाई। फिर बाद सेल्वम कार्ति ने 43वें मिनट में गोल करके भारत की बढ़त को 9-2 तक पहुंचा दिया।

आखिरी क्वार्टर में छह गोलों के दर्शन हुए

आखिरी क्वार्टर बस एक औपचारिकता मात्र थी, लेकिन इसी में भारत ने पांच गोल ठोक दिए। रोहिदास ने 46वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर और इसके बाद 50वें मिनट में जुगराज ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया। दोनों टीमों ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करना जारी रखा और कनाडा ने भी इसमें गोल किया। ज्योतस्वरूप सिद्धू के गोल ने स्कोर 3-11 कर दिया। संजय ने 56वें ​​मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक से गोल करके स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया जबकि अभिषेक ने 57वें और 59वें मिनट में दो गोल करके मैच शानदार तरीके से खत्म किया। इस दौरान अभिषेक ने 50 अंतरराष्ट्रीय गोलों का आंकड़ा भी पार कर लिया।

रविवार के मैच : पांचवां स्थान – कोरिया बनाम कनाडा (भारतीय समयानुसार अपराह्न 13.30 बजे), तीसरा स्थान – न्यूजीलैंड बनाम मलेशिया (अपराह्न 3.45 बजे), फाइनल – भारत बनाम कनाडा (शाम छह बजे)।

Exit mobile version