Site icon hindi.revoi.in

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी :  भारत ने अंतिम मैच में जापान पर ठोके 6 गोल, सेमीफाइनल में इसी टीम से मुलाकात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

ढाका, 19 दिसंबर। सेमीफाइनल का टिकट पहले ही पक्का कर चुके मौजूदा चैंपियन भारत ने यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखते हुए रविवार को एशियाई खेल विजेता जापान को भी 6-0 से रौंद दिया और लगातार तीसरी जीत के साथ पांच टीमों की राउंड रॉबिन लीग में शीर्षस्थ रहते हुए अपने अभियान का समापन किया। अब सोमवार को इन्हीं दोनों टीमों की सेमीफाइनल में भी मुलाकात होगी।

भारतीयों ने अंतिम क्वार्टर में दागे तीन गोल

मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में भारत ने आधे समय तक दो गोलों की बढ़त ले रखी थी। लेकिन 24 घंटे पहले मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 5-0 की एकतरफा जीत हासिल करने वाली जापानी टीम बादज में और कमजोर पड़ गई। नतीजा यह हुआ कि भारतीयों नें अंतिम क्वार्टर में तीन गोल ठोक दिए।

उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह अब तक कर चुके हैं सर्वाधिक 6 गोल

विजेताओं की ओर से उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह (10वां और 53वां मिनट) ने दो गोल दागे। इसके साथ ही हरमनप्रीत छह गोलों के साथ टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं। उनके अलावा दिलप्रीत सिंह (23वां मिनट), जरमनप्रीत सिंह (34वां मिनट), सुमित (46वां मिनट) और शमशेर सिंह (54वां मिनट) ने भी स्कोरशीट में अपने नाम दर्ज कराए।

मनप्रीत एंड कम्पनी ने 4 मैचों से जुटाए 10 अंक

मनप्रीत सिंह की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने राउंड रॉबिन चरण के चार मैचों में अजेय रहते हुए सबसे ज्यादा 10 अंक बटोरे। पहले मैच में दक्षिण कोरिया से 2-2 की बराबरी के बाद भारत ने बांग्लादेश को 9-0 और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था, जिसने मस्कट में खेली गई पिछली प्रतियोगिता में भारत के साथ संयुक्त रूप से उपाधि जीती थी।

पाकिस्तान पहली जीत के बाद कोरिया और जापान के साथ सेमीफाइनल में

इस बीच पाकिस्तान ने रॉउंड रॉबिन लीग के 10वें व अंतिम मैच में बांग्लादेश को 6-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की और भारत, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली। पिछली शाम पाकिस्तान से 3-3 की बराबरी का मुकाबला खेलने वाले कोरिया ने सभी चार मैच खेलकर छह अंक जुटाए जबकि पाकिस्तान और जापान के बराबर पांच-पांच अंक रहे। लेकिन पाकिस्तान ने बेहतर गोल अंतर के आधार पर जापान को चौथे स्थान पर धकेल दिया। चार मैचों में खाता नहीं खोल सकी बांग्लादेशी टीम को कुल 21 गोल खाने पड़े और वह कुल जमां दो गोल (पाकिस्तान के खिलाफ) कर सकी।

भारत की सेमीफाइनल में फिर जापान से मुलाकात होगी

राउंड रॉबिन लीग की स्थिति स्पष्ट होने के बाद शीर्षस्थ भारत की अब चौथे स्थान की जापानी टीम के साथ मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल में मुलाकात होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगा। इसके पूर्व दूसरे व तीसरे स्थान की टीमें क्रमशः कोरिया व पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। 22 दिसंबर को फाइनल होगा।

Exit mobile version