Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप हॉकी : भारत फाइनल में भी चीन से हारा, मेजबानों ने पिछला हिसाब चुका तीसरी बार जीती उपाधि

Social Share

हांगझू (चीन), 14 सितम्बर। भारतीय महिलाएं रविवार को यहां खेले गए 11वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के शुरुआती मिनट में ही अर्जित बढ़त बरकरार नहीं रख सकीं और मेजबान चीन ने सुपर 4 की भांति एक बार फिर 4-1 के ही अंतर से जीत हासिल कर तीसरी बार न सिर्फ सर्वजेता का गौरव अर्जित किया वरन अगले वर्ष बेल्जियम व नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित एफआईएच महिला विश्व कप के लिए सीधी अर्हता भी हासिल ली।

नवनीत कौर ने पहले ही मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर दिलाई थी बढ़त

गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में भारत ने सनसनीखेज शुरुआत की, जब पहले ही मिनट में दो शॉर्ट कॉर्नर गंवाने के बाद तीसरे को नवनीत कौर ने भुनाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन इसके बाद मैदान पर चीनियों का पूर्ण वर्चस्व नजर आया।

झिआ के गोल से चीन ने मध्यांतर पूर्व 1-1 की बराबरी की

चीनी प्रभुत्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने चौथे मिनट से लेकर दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट तक लगातार सात पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए और इनमें सातवें शॉर्ट कॉर्नर पर ओयू झिआ ने मेजबान दल को 1-1 का बराबरी दिला दी।

अंतिम दो क्वार्टर में चीनियों ने ठोके तीन गोल

मध्यांतर तक 1-1 की बराबरी के बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने 40वें मिनट में एक शॉर्ट कॉर्नर जाया किया तो अगले ही मिनट ली हांग ने चीन के लिए दूसरा गोल कर दिया। इसके बाद अंतिम क्वार्टर में जोउ मेइरांग व (51वां मिनट) व झांग जिआ की (52वां मिनट) ने एक मिनट के अंतराल पर दो बार गोल पट्टी गुंजाते हुए चीन की एकतरफा खिताबी जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

चीन ने काकामिगाहारा 2017 के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाया

चीन ने इसके साथ ही काकामिगाहारा (जापान) 2017 संस्करण के फाइनल में भारत के हाथों कठिन शिकस्त का हिसाब भी चुकता कर दिया। भारत ने तब निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद चीन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से मात देने के साथ दूसरी बार खिताब जीता था। उसके पहले भारत ने पहली बार 2004 में अपने घर यानी नई दिल्ली में जापान को हराकर चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था।

भारत को पूर्व में 1999 (नई दिल्ली) व 2009 (बैंकॉक) में क्रमशः दक्षिण कोरिया और चीन से हारकर उपजेता रहना पड़ा था और अब फिर चीन ने ही उसे मात दी। वहीं चीन 2009 के पहले 1989 (हांगकांग) में भी चैम्पियन रहा है। देखा जाए तो भारत की भांति पांचवां फाइनल खेलने वाला चीन भी अब जापान व कोरिया की बराबरी पर जा पहुंचा है, जिन्होंने अब तक सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब जीते हैं।

गत विजेता जापान ने जीता कांस्य पदक

इस बीच पिछले संस्करण (मस्कट, ओमान, 2022) के विजेता जापान ने गत उपजेता दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। मलेशियाई टीम को पांचवां स्थान मिला, जिसने सिंगापुर को 8-1 से शिकस्त दी जबकि थाईलैंड ने चीनी ताइपे को – से हराकर सातवां स्थान हासिल किया।

Exit mobile version