Site icon hindi.revoi.in

FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर : शूटआउट तक खिंचे सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 3-4 से हारा भारत

Social Share

रांची, 18 जनवरी। भारत ने गुरुवार को यहां FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में जबर्दस्त संघर्ष क्षमता प्रदर्शित की और अंतिम क्षणों के गोल से शक्तिशाली जर्मनी को निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर भी रोका। लेकिन सडेन डेथ पेनाल्टी शूटआउट में मेजबानों को 3-4 से पराजय झेलनी पड़ी।

जर्मनी और अमेरिका ने पक्का किया पेरिस ओलम्पिक का टिकट

विश्व रैंकिंग में पांचवें क्रम की जर्मन टीम ने फाइनल में प्रवेश के साथ ही इस वर्ष जून में प्रस्तावित पेरिस ओलम्पिक खेलों का टिकट पक्का कर लिया। अब शुक्रवार को उसकी अमेरिका से टक्कर होगी, जिसने दिन के पहले सेमीफाइनल में जापान को 2-1 से हराकर पेरिस खेलों की अर्हता हासिल कर ली थी।

पेरिस का टिकट पाने के लिए आज जापान से होगी टक्कर

वहीं विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर मौजूद भारत के लिए सांत्वना की बात यह है कि उसके पास ओलम्पिक कोटा पक्का करने का एक और मौका है। टीम शुक्रवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान को हराकर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है। दरअसल, इस टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम जर्मनी मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले क्वार्टर 15वें व अंतिम मिनट मे दीपिका के पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से अग्रता हासिल कर ली थी। लेकिन चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने मध्यांतर के पहले 27वें मिनट में गोल कर जर्मनी को बराबरी दिला दी।

इशिका चौधरी ने अंतिम मिनट के गोल से भारत को बराबरी दिलाई थी

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। चौथे व अंतिम क्वार्टर में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली, जब स्टेपनहॉर्स्ट ने 57वें मिनट में जर्मनी को फिर अग्रता दिला दी तो खेल समाप्ति से 55 सेकेंड पूर्व इशिका चौधरी के शॉर्ट कॉर्नर गोल से भारत ने फिर बराबरी हासिल कर ली और मुकाबले को शूटआउट में खींच दिया।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने घरेलू टीम का हौसला बढ़ाया

खास बात तो यह रही कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी मैच देखने पहुंचे हुए थे। उनके उत्साहवर्धन से घरेलू टीम ने जर्मन रक्षापंक्ति को परेशान करने के लिए गजब का जज्बा दिखाया। शूटआउट में भी सविता पूनिया ने दो अच्छे बचाव किए और पांच प्रयासों के बाद स्कोर 3-3 बराबर था। लेकिन नवनीत कौर, नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सोनिका सही निशाना लगाने से चूकीं और लीसा नोल्टे ने जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर दी।

Exit mobile version