Site icon hindi.revoi.in

FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर : इटली पर 5-1 की प्रभावशाली जीत से भारत सेमीफाइनल में

Social Share

रांची, 16 जनवरी। मेजबान भारत ने मंगलवार को यहां अपने तीसरे व अंतिम पूल बी मैच में इटली के खिलाफ 5-1 से प्रभावशाली जीत दर्ज की और FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही पेरिस ओलम्पिक का टिकट हासिल करने की उम्मीदें प्रबल कर लीं।

उदिता ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में किए दो गोल

मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच में उदिता दुहान ने दो गोल (पहला व 55वां मिनट) ठोककर अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बना दिया। उदिता के अलावा दीपिका (41वां मिनट), सलीमा टेटे (45वां मिनट) और नवनीत कौर (53वां मिनट) ने गोल किए। इटली की तरफ से एकमात्र गोल मचिन कामिला ने 60वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।

भारत की सेमीफाइनल में जर्मनी से होगी टक्कर

भारतीय टीम तीन मैचों में दो जीत से छह अंक लेकर पूल बी में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही। अमेरिका ने दिन के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अधिकतम नौ अंक अर्जित किए। भारत गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में पूल ए से शीर्ष पर रहे जर्मनी का सामना करेगा जबकि अमेरिका का सामना जापान से होगा। प्रतियोगिता की तीन शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

जर्मनी ने चेक गणराज्य को 10-0 से रौंदा

उधर पूल ए में जर्मनी ने चेक गणराज्य को 10-0 से रौंदकर रख दिया जबकि जापान ने चिली को 2-0 से हराया। जर्मनी और जापान के बराबर सात-सात अंक रहे, लेकिन बेहतर गोल औसत के सहारे जर्मनी ने पूल में पहला स्थान पाया।

देखा जाए तो खुद से कमजोर रैंकिंग वाली अमेरिकी टीम के हाथों 0-1 की अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय महिलाओं ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम ने शुरुआत से ही मैदान पर नियंत्रण किया तो अंत तक उसे बनाए रखा।

भारत को पहले मिनट में ही पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे उदिता ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इटली को पहला क्वार्टर समाप्त होने से कुछ देर पहले पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। भारत को दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दूसरा पेनाल्टी कार्नर मिला, लेकिन इस बार उदिता इटली की रक्षा पंक्ति को नहीं भेद पाईं। भारतीय रक्षा पंक्ति ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इटली के हर प्रयास को नाकाम किया।

भारतीयों ने मध्यांतर बाद चार गोल ठोके

मध्यांतर तक 1-0 से आगे रही भारतीय टीम ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा और जल्द ही उसे तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन सलीमा टेटे के पुश को रोकने में मोनिका नाकाम रहीं। इटली की गोलकीपर कारुसो की गलती के कारण भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर दीपिका ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

सलीमा ने तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले मैदानी गोल कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नवनीत कौर ने अंतिम हूटर बजने से सात मिनट पहले से चौथा गोल किया जबकि इसके दो मिनट बाद उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इटली का इकलौता गोल हूटर बजने से ठीक पहले मचिन कामिला ने शॉर्ट कॉर्नर पर किया।

Exit mobile version