Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप हॉकी : भारत ने जापान को 2-2 की बराबरी पर रोका, सुपर 4 की होड़ में सबसे आगे

Social Share

हांगझू (चीन), 6 सितम्बर। पहले दिन कमजोर प्रतिद्वंदवी टीमों पर गोलों की बौछार करने वाले भारत व जापान को यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी मैच में शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अंततः भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जापान को 2-2 की बराबरी पर रोकने में सफलता पाई और खुद को सुपर 4 की रेस में सबसे आगे कर दिया। इसके पूर्व खेले गए दिन के पहले मैच में थाईलैंड ने सिंगापुर को 2-1 से परास्त कर पहली जीत हासिल की।

गोल अंतर के सहारे भारत पहले स्थान पर

भारत ने पहले दिन थाईलैंड को जहां 11-0 से रौंदा था वहीं जापान ने सिंगापुर पर 9-0 जीत हासिल की थी। इस बराबरी के बाद जापान व भारत के बराबर चार-चार अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के चलते भारत पहले स्थान पर है। वहीं थाईलैंड तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

मध्यांतर तक 1-1 बराबर था मुकाबला

गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो जापान के एक के मुकाबले भारत ने सात पेनाल्टी कॉर्नर जुटाए, लेकिन उनमें सिर्फ एक का फायदा उठाया जा सका। जापान ने 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा के जमीनी गोल से अग्रता ले ली थी। लेकिन रुतुजा दादासो पिसल ने मध्यांतर से ठीक पहले भारत को बराबरी दिला दी।

अंतिम मिनट में नवनीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर बराबरी दिलाई

मध्यांतर बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तनातनी के बीच जापानी एमी निशिकोरी और भारत की थौदाम सुमन देवी व शर्मिला देवी को हरे कार्ड देखने पड़े। अंतिम क्षणों में बढ़त लेने की होड़ दिखी तो चिको फुजीबयाशाी ने 58वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक से जापान को फिर आगे किया। लेकिन अंतिम मिनट में नवनीत कौर ने शॉर्ट कॉर्नर गोल से भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया और एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अब भारत की सिंगापुर व जापान की थाईलैंड से मुलाकात होनी है। पूल की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी। दूसरी तरफ पूल ए में मेजबान चीन, कोरिया, चीन ताइपे व मलेशिया हैं। प्रतियोगिता का फाइनल 14 सितम्बर को होगा।

Exit mobile version