Site icon hindi.revoi.in

भारत को मिला पहला स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियन, आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितंबर। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग में नया इतिहास रच दिया है। 22 साल के आनंदकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह वह स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने मेन्स सीनियर 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। वेलकुमार ने 1:24.924 सेकंड के समय के साथ फिनिश लाइन पार की और भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन स्केटर बन गए।

इस ऐतिहासिक जीत से एक दिन पहले ही वेलकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला सीनियर मेडल था। वहीं, उसी शाम भारत के लिए एक और खुशखबरी आई जब जूनियर कैटेगरी में कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट का गोल्ड मेडल जीता। इस तरह भारत ने इस चैंपियनशिप में डबल गोल्ड जीतकर नया अध्याय लिखा।

वेलकुमार इससे पहले भी भारतीय स्केटिंग को गौरव दिला चुके हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल था। लगातार मिल रही इन ऐतिहासिक सफलताओं ने न सिर्फ वेलकुमार बल्कि पूरे भारतीय स्केटिंग को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आनंदकुमार की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा- स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है। उनके धैर्य, गति और जज्बे ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। उनकी यह उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Exit mobile version