राजगीर, 6 सितम्बर। मेजबान भारत ने उम्मीदों के विपरीत चीन के खिलाफ सुपर 4 का अंतिम मुकाबला एकतरफा बनाकर रख दिया और 7-0 की शानदार जीत से 12वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां वह रविवार को गत चैम्पियन कोरिया को खिताबी चुनौती देगा।
Full Time | Hero Men’s Asia Cup 2025 – Super 4s
🇮🇳 India 7 – 0 China 🇨🇳
A dominant display from India as they outclass China with a 7-goal masterclass in Rajgir, strengthening their Super 4s campaign in style. 🔥🏑#HeroMensAsiaCup2025 #HockeyAsia #India #China pic.twitter.com/xYeQpevyu0— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 6, 2025
मलेशिया के खिलाफ कोरिया की शानदार वापसी
कोरिया ने दिन के पहले सुपर 4 मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और गत उपजेता मलेशिया पर 4-3 की रोमांचक जीत दर्ज की। दिलचस्प तो यह है कि शुरुआती लीग चरण के पूल बी मैच में कोरिया को मलेशिया के हाथों 1-4 से शिकस्त खानी पड़ी थी, लेकिन गत चैम्पियनों ने एन वक्त पर हिसाब चुकता किया।
Full Time | Hero Men’s Asia Cup 2025 – Super 4s
🇰🇷 Korea 4 – 3 Malaysia 🇲🇾
An absolute thriller in Rajgir! Korea edge past Malaysia in a high-scoring battle, keeping their Super 4s campaign alive with a vital win. 🔥🏑#HeroMensAsiaCup2025 #HockeyAsia #Korea #Malaysia pic.twitter.com/Y0kzzMpAnJ— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 6, 2025
जहां तक विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सवाल है तो राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में शनिवार की शाम हरमनप्रीत सिंह की टीम चीन के खिलाफ मैदान पर उतरी तो उसे नौवीं बार फाइनल में प्रवेश के लिए सिर्फ बराबरी की दरकार थी। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख दिखाया और मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त लेने के बाद एकतरफा जीत हासिल की।
मेजबानों के लिए अभिषेक ने दागे दो गोल
फॉरवर्ड अभिषेक ने मेजबानों के लिए दो गोल (46वां और 50वां मिनट) किए जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ शिलानंद लाकड़ा (चौथा मिनट), दिलप्रीत सिंह (सातवां मिनट), मनदीप सिंह (18वां मिनट), राजकुमार पाल (37वां मिनट) और सुखजीत सिंह (39वां मिनट) अन्य गोल किए।
तीन बार का पूर्व चैम्पियन भारत सुपर 4 में 7 अंकों के साथ शीर्ष पर
तीन बार का पूर्व चैम्पियन भारत सुपर 4 में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। उसने अपने शुरुआती दो मैचों में पांच बार के चैम्पियन व विश्व नंबर 16 कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद टूर्नामेंट में विश्व नंबर 12 मलेशिया का अजेय क्रम तोड़ते हुए उसे 4-1 से हराया था। दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। विश्व नंबर 22 चीन और मलेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ तीसरे व अंतिम स्थान पर रहे।
हॉकी विश्व कप का टिकट पाने से भारत सिर्फ एक कदम दूर
इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। ऐसे में भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है। दूसरी तरफ चीन अब रविवार को तीसरे-चौथे स्थान के लिए मलेशिया से खेलेगा।
𝐅𝐫𝐨𝐦 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭 𝐭𝐨 𝐟𝐢𝐧𝐢𝐬𝐡, 𝐚 𝐦𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫𝐜𝐥𝐚𝐬𝐬!🔥
Here are the highlights of India’s stellar Super 4s victory over China at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir | @CMO_Odisha @sports_odisha… pic.twitter.com/Hag62y9Tpr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
एकतरफा मैच में चीन पर पूरी तरह हावी रहे भारतीय खिलाड़ी
देखा जाए तो प्रारंभिक लीग के पूल ए मैच में चीन पर 4-3 की जीत हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी आज पूरी तरह हावी रहे और यह मुकाबला ज्यादातर चीन के हाफ में ही खेला गया। मैच में भारतीय रक्षापंक्ति को भी कोई चुनौती नहीं मिली क्योंकि चीन के खिलाड़ी भारत के सर्कल में घुसने के लिए संघर्ष करते रहे। भारत ने मैच में एक भी पेनाल्टी कॉर्नर नहीं दिया।
शिलानंद लाकड़ा रहे मुकाबले के हीरो
अंतिम बार 2017 में बांग्लादेशी धरती पर खिताब जीतने वाले भारतीयों ने मैच पर अपना दबदबा बनाने में तनिक भी समय नहीं गंवाया। चौथे मिनट में उनके प्रयासों का फल मिला, जब शिलानंद लाकड़ा ने पहला गोल कर खाता खोला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हाफ लाइन से शानदार हवाई पास को दाहिनी ओर से जरमनप्रीत सिंह ने नियंत्रित किया और इसे शिलानंद की ओर मोड़ दिया। शिलानंद ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। जल्द ही शिलानंद ने अपनी टीम के लिए एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। हरमनप्रीत का पहला फ्लिक चीनी गोलकीपर वेइहाओ वांग ने बचा लिया, लेकिन दिलप्रीत सही जगह पर मौजूद थे और उन्होंने रिबाउंड से गेंद को गोल में डालकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।
Hero of the Match
Shilanand Lakra (#99) – India 🇮🇳
A brilliant performance from Lakra earns him the Hero of the Match award after India’s emphatic 7–0 victory over China in the Super 4s. Clinical, composed, and decisive! 🏑🔥#HeroMensAsiaCup2025 #HeroOfTheMatch #IndiaHockey pic.twitter.com/C8Aw9xAbGU— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 6, 2025
मध्यांतर के वक्त 3-0 से आगे थी भारतीय टीम
संजय मैच के 13वें मिनट में गोल करने के बहुत करीब थे, लेकिन बाएं कोने से उनका प्रयास थोड़ा बाहर रह गया। भारत ने 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और विवेक सागर प्रसाद के शॉट को चीनी गोलकीपर द्वारा बचाए जाने के बाद मंदीप ने रिबाउंड से स्कोर 3-0 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी चीन के सर्कल में हावी थे और 23वें मिनट में हार्दिक सिंह का जोरदार शॉट सतर्क वांग ने रोक दिया।
𝑨 𝒅𝒊𝒔𝒑𝒍𝒂𝒚 𝒐𝒇 𝒔𝒉𝒆𝒆𝒓 𝒅𝒐𝒎𝒊𝒏𝒂𝒏𝒄𝒆! 🔥
India controlled the game throughout with authority and precision against China. 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/VxQlHe30ET
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
भारत ने मध्यांतर के बाद उसी तरह खेलना जारी रखा, लेकिन दिलप्रीत के करारे प्रहार पर चीन के गोलकीपर ने शानदार तरीके से बचाव किया। भारत ने हालांकि ज्यादा समय नहीं लिया और मैच के 37वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने बाईं ओर शिलानंद को गेंद दी। शिलानंद ने इसे दिलप्रीत को पास दिया, उन्होंने गेंद को राजकुमार की ओर मोड़ दिया। राजकुमार ने खूबसूरती से टैप करके गेंद को गोल में डाल दिया।
अभिषेक ने अंतिम क्वार्टर में किए अपने दोनों गोल
भारत ने इसके बाद पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन टीम का यह प्रयास विफल रहा। सुमित और दिलप्रीत के शानदार पास पर सुखजीत ने डाइव लगाते हुए स्लैम शॉट से गोल कर भारत की बढ़त को 5-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर की शुरुआत के ठीक बाद अभिषेक ने 46वें मिनट में स्कोर शीट में अपना नाम दर्ज कराया। इसके चार मिनट बाद शिलानंद से एक शानदार डिफ्लेक्शन पर अभिषेक ने एक जोरदार रिवर्स हिट से मैच का अपना दूसरा गोल किया।
कोरिया ने तीसरे क्वार्टर तक पिछड़ने के बाद की वापसी
उधर कोरिया के खिलाफ सुपर 4 मैच में हार ने मलेशिया को फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। कोरिया के लिए गोल ह्येनहोंग किम (24वां व 51वां मिनट), सेयोंग ओह (44वां मिनट) और जुंगजुन ली (50वां मिनट) ने किए। मलेशिया के लिए फिट्री सारी (9वां मिनट), ऐमन रोजेमी (29वां मिनट) और सैयद चोलन (31वां मिनट) ने गोल किए।
दिलचस्प यह रहा कि कोरिया पहले तीन क्वार्टर के अधिकतर समय पीछे चल रहा था, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और आखिरी 15 मिनट में जोरदार दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक मिनट के भीतर दो गोल हुए और वे मैच में पहली बार आगे निकल गए।
चीन ताइपे को हरा कजाखस्तान सातवें स्थान पर रहा
इससे पहले सातवें-आठवें स्थान के प्लेऑफ मैच में अग्यमते डुइसेंगाजी (12वां, 23वां, 30वां, 36वां व 56वां) के पांच गोलों के दम पर विश्व रैंकिंग में 88वें स्थान पर काबिज कजाखस्तान ने रैंकिंग में 41वें पायदान की टीम चीनी ताइपे को 6-4 से हराया। डुइसेंगाजी के अलावा अल्त्यनबेक ऐतकालिएव (47वें) विजेता टीम के लिए एक गोल किया। चीनी ताइपे के लिए, यू-चेंग चांग (सातवां) ने पहला गोल किया जबकि सुंग-यू हसिह (13वें, 18वें, 32वें) ने हैट्रिक लगाई।
रविवार के मैच : जापान बनाम बांग्लादेश (5/6 स्थान, अपराह्न 2.30 बजे), चीन बनाम मलेशिया (3/4 स्थान, शाम 5.00 बजे), भारत बनाम कोरिया (फाइनल, शाम 7.30 बजे)।

